पाकिस्‍तान दौरे से पहले गरजा कीवी बल्‍लेबाज, चौके- छक्‍कों की बारिश कर ठोके नॉटआउट 73 रन

पाकिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. इस सीरीज से पहले कीवी खिलाड़ी का बल्‍ला सुपर स्‍मैश में गरजा. कीवी खिलाड़ी ने तुफानी फिफ्टी ठोक दी है. 

Profile

किरण सिंह

मिचेल ने 24 गेंदों में फिफ्टी लगाई

मिचेल ने 24 गेंदों में फिफ्टी लगाई

Highlights:

मिचेल ने 24 गेंदों में लगाई फिफ्टी

टीम को दिलाई शानदार जीत

पाकिस्‍तान की टीम 5 टी20 मैचों की सीरीज के लिए न्‍यूजीलैंड पहुंच गई है. दोनों के बीच 12 जनवरी से सीरीज शुरू होगी. सीरीज के आगाज से पहले कीवी बल्‍लेबाज ने चौके-छक्‍कों की बारिश कर दी. सुपर स्‍मैश में मिचेल हे (Mitchell Hay) के बल्‍ले ने आग उगली. कैंटरबरी की तरफ से खेलते हुए उन्‍होंने नॉर्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स के खिलाफ 31 गेंदों पर नॉटआउट 73 रन ठोक दिए. इस दौरान मिचेल ने 4 चौके और 6  छक्‍के लगाए.

 

मिचेल की तूफानी पारी के दम पर कैंटरबरी ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 202 रन बनाए. कैंटरबरी की टीम पहले बल्‍लेबाजी करने उतरी, मगर उसकी शुरुआत काफी खराब रही. सलामी बल्‍लेबाज बोवेस 16 रन और टॉम लाथम 14 रन बनाकर आउट हो गए. कप्‍तान मैककोंची भी 17 रन ही बना पाए. 13वें ओवर की पहली गेंद पर 93 रन पर तीसरा झटका लगने के बाद हेनरी निकोल्‍स और मिचेल के बीच बड़ी पार्टनरशिप हुई. 

 

कैंटरबरी की बड़ी जीत

निकोल्‍स और मिचेल के बीच 48 गेंदों पर 106 रन की अटूट पार्टनरशिप हुई और इसी पार्टनरशिप के दम पर कैंटरबरी बड़ा लक्ष्‍य देने में सफल रही. आखिरी ओवर में तो उन्‍होंने दो छक्‍के और एक छक्‍का लगाया. मिचेल ने तूफानी फिफ्टी लगाकर वापसी की. पिछले मैच में वो गोल्‍डन डक हुए थे. लगातार दो पारियों में फ्लॉप रहने के बाद मिचेल फॉर्म में लौटे. उन्‍होंने 24 गेंदों में अपने 50 रन पूरे किए. बल्‍लेबाजों के बाद कैंटरबरी के गेंदबाजों ने कमाल किया और नॉर्दर्न की टीम को 20 ओवर में नौ विकेट पर 169 रन पर ही रोक दिया. कैंटरबरी ने 33 रन से मुकाबला जीता. 

 

ये भी पढ़ें-

Ind vs Afghanistan Schedule: टी20 वर्ल्ड कप से पहले आखिरी टी20 सीरीज खेलने उतरेगी टीम इंडिया, जानिए कब, कहां कितने बजे शुरू होंगे मुकाबले

Top 10 Trending Sports News: दिल्ली हारी तो धुल ने गंवाई कप्तानी, क्लासेन ने ली रिटायरमेंट तो अब डुप्लेसी खेल सकते हैं टी20 वर्ल्ड कप

12वीं फेल बनाने वाले डायरेक्टर का बेटा रणजी में छाया, डेब्यू मैच में ठोका शतक लेकिन 4 विकेट से हार गई टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share