न्यू प्लाईमाउथ (न्यूजीलैंड). सुपर स्मैश टी20 लीग में शुक्रवार को सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स और केंटरबरी के बीच खेले गए मुकाबले में बल्लेबाजी का जबरदस्त अंदाज देखने को मिला. पांचवें नंबर के एक बल्लेबाज ने सिर्फ 36 गेंदों पर नाबाद 93 रन ठोक डाले और अपनी टीम को 200 के स्कोर के पार पहुंचाया. ये मैच न्यूजीलैंड के घरेलू टी20 टूर्नामेंट सुपर स्मैश में हुआ. जिसमें सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के कप्तान टॉम ब्रूस ने जबरदस्त बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया. हालांकि चार विकेट पर 217 रन बनाने के बाद भी टॉम ब्रूस की टीम को हार का मुंह देखना पड़ा.
ADVERTISEMENT
डैन क्लीवर भी चमके
केंटरबरी के खिलाफ इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सेंट्ल डिस्ट्रक्ट्स ने चार विकेट खोकर 217 रन बनाए. टीम के लिए बेन स्मिथ और ग्रेग हे ने पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े. बेन 22 और ग्रेग 26 रन बनाकर आउट हुए, जिसके बाद तीसरे नंबर के विकेटकीपर बल्लेबाज डैन क्लीवर ने मोर्चा संभाला. उन्होंने सिर्फ 32 गेंदों में ही 3 चौकों और पांच छक्कों की मदद से ताबड़तोड़ 61 रन ठोक डाले. उन्हें कप्तान टॉम ब्रूस का अच्छा साथ मिला जिन्होंने मिलकर 84 रन की साझेदारी की.
ब्रूस ने जड़े आठ छक्के और आठ चौके
इस दौरान टॉम ब्रूस भी कातिलाना अंदाज में दिखे और पांचवें नंबर पर उतरकर देखते ही देखते नाबाद 93 रनों की पारी खेल डाली. उन्होंने 36 गेंदों की पारी में 8 चौके और इतने ही छक्के लगाकर स्टेडियम के कोने-कोने में गेंद को पहुंचाया. केंटरबरी के लिए विल विलियम्स सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने तीन ओवरों में 28 रन देकर दो बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई. उनके अलावा हेनरी शिप्ले और टॉड एस्टल ने एक-एक विकेट हासिल किया. केंटरबरी ने हालांकि सेंट्ल डिस्ट्रिक्ट्स से मिला 218 रनों का लक्ष्य पांच विकेट खोकर 17.2 ओवरों में हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT