अभिषेक शर्मा ने 100 छक्के उड़ाकर T20 क्रिकेट में किया नया करिश्मा, भारतीयों में उन जैसा कोई नहीं

अभिषेक शर्मा ने 6 दिसंबर को इतिहास रचा और टी20 क्रिकेट में 100 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान यह उपलब्धि हासिल की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

abhishek sharma

Story Highlights:

अभिषेक शर्मा ने साल 2025 में टी20 इंटरनेशनल में 46 सिक्स लगाए हैं.

क्रिस गेल ने छह बार एक कैलेंडर ईयर में 100 से ऊपर छक्के लगाए हैं.

युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का टी20 क्रिकेट में धमाका जारी है. उन्होंने 6 दिसंबर को नया रिकॉर्ड इस फॉर्मेट में बनाया. अभिषेक शर्मा एक कैलेंडर ईयर में 100 टी20 छक्के लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने साल 2025 में केवल 36 पारियो में यह कमाल कर दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 के दौरान पंजाब की कप्तानी करते हुए उन्होंने यह उपलब्धि हासिल की. पंजाब और सर्विसेज के बीच मुकाबले के दौरान अभिषेक ने 100 टी20 सिक्सेज इस साल पूरे किए.

'मैं बहुत खराब', कुलदीप ने DRS पर उड़ाया मजाक, रोहित से खिंचाई पर भी दिया जवाब

इस युवा बल्लेबाज ने अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में 34 गेंद में 62 रन की पारी खेली जिसमें आठ चौके व तीन छक्के शामिल रहे. इससे साल 2025 में उनके टी20 सिक्सेज की संख्या 101 हो गई. उन्होंने ये छक्के पंजाब, भारत और सनराइजर्स हैदराबाद की तरफ से खेलते हुए उड़ाए. साल 2025 में वे चौथे ही बल्लेबाज हैं जिन्होंने 100 छक्कों का आंकड़ा पार किया है. वे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में छह मैच में सबसे ज्यादा 26 छक्के लगा चुके हैं. इसके अलावा उन्होंने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच में 46 सिक्स उड़ाए हैं. अभिषेक ने आईपीएल 2025 में 28 सिक्स मारे थे.

साल 2025 में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज

खिलाड़ी देश मैच सिक्स
करणबीर सिंह ऑस्ट्रिया 32 122
साहिबजादा फरहान पाकिस्तान 45 106
निकोलस पूरन वेस्ट इंडीज 52 105
अभिषेक शर्मा भारत 37 101
डेवाल्ड ब्रेविस साउथ अफ्रीका 39 94

 

साल 2025 में सर्वाधिक सिक्स लगाने में अभिषेक शर्मा के बाद कौनसा भारतीय है?

 

अभिषेक के बाद साल 2025 में टी20 छक्के लगाने में भारतीयों में वैभव सूर्यवंशी का नाम आता है जिन्होंने 17 मैच में 60 छक्के उड़ाए हैं. उनके बाद सूर्यकुमार यादव आते हैं जिन्होंने इस साल 53 सिक्स लगाए हैं. प्रियांश आर्य 41 सिक्स के बाद उनके बाद आते हैं.

गेल ने सर्वाधिक बार और पूरन ने सबसे ज्यादा टी20 सिक्स लगाए हैं

 

वेस्ट इंडीज के क्रिस गेल ने छह बार एक कैलेंडर ईयर में 100 या इससे ज्यादा टी20 छक्के लगाने का कमाल किया है. वहीं वेस्ट इंडीज के ही निकोलस पूरन के नाम एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक टी20 सिक्स लगाने का रिकॉर्ड है. उन्होंने साल 2024 में 170 छक्के लगाए थे.


IND vs SA:क्विंटन डिकॉक ने शतक ठोककर रचा इतिहास, डिविलियर्स-गिलक्रिस्ट को पछाड़ा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share