चेन्नई सुपर किंग्स के बैटर का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बल्ले से हड़कंप, 2 शतक के बाद अब ठोकी फिफ्टी, टीम को दिलाई 8 विकेट से जीत

आयुष म्हात्रे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में धांसू फॉर्म में हैं. म्हात्रे ने लगातार तीसरी बार 50 प्लस स्कोर बना लिया है. म्हात्रे इससे पहले दो शतक अपने नाम कर चुके हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आयुष म्हात्रे औऱ सूर्यकुमार यादव

Story Highlights:

आयुष म्हात्रे लगातार रन बना रहे हैं

म्हात्रे ने तीसरी बार 50 प्लस स्कोर बनाया है

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में चेन्नई सुपर किंग्स के युवा बैटर ने कमाल कर दिया है. आयुष म्हात्रे इस टूर्नामेंट में धांसू फॉर्म में हैं और लगातार रन बना रहे हैं. लगातार दो शतक के बाद अब इस बैटर ने फिफ्टी ठोक दी है. ये फिफ्टी उन्होंने मुंबई की ओर से खेलते हुए छत्तीसगढ़ के खिलाफ ठोकी है. इसका नतीजा ये रहा कि मुंबई की टीम ने 25 गेंद रहते ही 8 विकेट से जीत हासिल कर ली.

केएल राहुल ने टॉस जीतने के लिए कौन सा 'टोटका' अपनाया? अब खुला बड़ा राज

तीसरी फिफ्टी म्हात्रे के नाम

मैच की बात करें तो छत्तीसगढ़ ने पहले बैटिंग की और पूरी टीम 121 रन पर ढेर हो गई. इसके जवाब में मुंबई की टीम ने 2 विकेट गंवा 123 रन बना दिए. मुंबई की टीम ने 15.5 ओवरों में ही जीत हासिल कर ली. मुंबई की ओर अजिंक्य रहाणे ने 40 और आयुष म्हात्रे ने सबसे ज्यादा 69 रन बनाए. म्हात्रे अंत तक क्रीज पर नाबाद रहे. इस बैटर ने अपनी पारी में 3 चौके और 5 छक्के लगाए.

आयुष म्हात्रे ने इससे पहले विदर्भ के खिलाफ नाबाद 110 रन, आंध्र के खिलाफ नाबाद 104 रन और अब 69 रन की पारी खेल दी है. आयुष ने अपने 13वें टी20 मुकाबले में ही कमाल कर दिया है. 18 साल के म्हात्रे 558 रन तक पहुंच गए हैं. ये उनका तीसरा 50 प्लस स्कोर था.

चेन्नई सुपर किंग्स ने किया है रिटेन

बता दें कि आयुष म्हात्रे को साल 2026 के लिए टीम के भीतर रिटेन कर लिया है. म्हात्रे साल 2025 में भी टीम का हिस्सा थे. 18 साल के म्हात्रे ने 7 आईपीएल मैच खेले हैं और इस दौरान 189 की स्ट्राइक रेट से कुल 240 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक फिफ्टी निकली है.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पाइंट्स टेबल की बात करें तो मुंबई की टीम फिलहाल टॉप पर है. मुंबई ने 6 मैचों में 5 में जीत हासिल की है और 20 पाइंट्स बटोर लिए हैं. इसके बाद आंध्र, केरल, ओडिशा और रेलवेज का नंबर है.

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, T20I सीरीज से बाहर हुए ये दो धाकड़ खिलाड़ी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share