हार्दिक पंड्या ने ढाई महीने बाद आते ही लूटी महफिल, 11 चौके-छक्कों से बरसाए रन, अभिषेक शर्मा की टीम के 223 के लक्ष्य को बनाया खिलौना

हार्दिक पंड्या एशिया कप 2025 में चोटिल हो गए थे इसकी वजह से खेल नहीं पा रहे थे. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बड़ौदा के लिए खेलते हुए उन्होंने टीम इंडिया में वापसी के दरवाजे भी खोले हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

hardik pandya

Story Highlights:

हार्दिक पंड्या ने पंजाब के खिलाफ मुकाबले में अर्धशतक लगाने के साथ ही एक विकेट भी लिया.

हार्दिक पंड्या की अर्धशतकीय पारी में सात चौके व चार छक्के शामिल रहे.

हार्दिक पंड्या ने ढाई महीने बाद प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में वापसी करते हुए गर्दा उड़ा दिया. सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में पंजाब के खिलाफ उन्होंने बड़ौदा को सात विकेट से जीत दिलाई. हार्दिक पंड्या ने 42 गेंद में 77 रन की विस्फोटक पारी खेली जिससे बड़ौदा ने पांच गेंद बाकी रहते 223 रन के लक्ष्य को हासिल कर लिया. हार्दिक की पारी में सात चौके व चार छक्के शामिल रहे. इससे पहले पंजाब ने अनमोलप्रीत सिंह (69) और अभिषेक शर्मा (50) के अर्धशतकों से आठ विकेट पर 222 रन का स्कोर बनाया. हार्दिक ने बॉलिंग करते हुए चार ओवर फेंके और 52 रन देकर एक विकेट लिया.

IND vs SA: कोहली की एयरपोर्ट पर सेलेक्टर से लंबी बातचीत, गंभीर से रहे दूर

बड़ौदा ने लक्ष्य का पीछा करते हुए जोरदार शुरुआत की. विष्णु सोलंकी और शाश्वत रावत ने मिलकर पहले विकेट के लिए 5.1 ओवर में 66 रन जोड़े. रावत ने 19 गेंद में चार चौकों व एक छक्के से 31 रन बनाए तो सोलंकी के बल्ले से 21 गेंद में पांच चौकों व दो छक्कों से 43 रन आए. इसके बाद हार्दिक और शिवालिक शर्मा ने मिलकर बड़ौदा की पारी को आगे बढ़ाया. इनके बीच तीसरे विकेट के लिए 109 रन की साझेदारी हुई. शिवालिक 31 गेंद में 47 रन की पारी खेलने के बाद रिटायर हो गए. लेकिन हार्दिक ने जितेश शर्मा के साथ मिलकर बड़ौदा को जीत दिला दी.

पंजाब की बैटिंग में क्या हुआ

 

हैदराबाद में पहले बैटिंग करते हुए पंजाब ने अपने आतिशी बल्लेबाजों के दम पर जबरदस्त आगाज किया. प्रभसिमरन सिंह (16) और अभिषेक ने मिलकर पहले विकेट के लिए 4.1 ओवर में 53 रन जोड़ दिए. पंजाब के कप्तान ने शानदार खेल जारी रखते हुए शतक लगाने के बाद इस मुकाबले में फिफ्टी लगाई. वह 19 गेंद में पांच चौकों व चार छक्कों से 50 रन बनाकर आउट हुए. उनका विकेट गिरने के बाद अनमोलप्रीत सिंह और नमन धीर ने अहम रन जुटाए. अनमोल ने 32 गेंद खेली और सात चौके व चार छक्के लगाए. नमन ने दो छक्कों व इतने ही चौकों से 39 रन की पारी खेली.

पंजाब की टीम 250 के पार जाती दिख रही थी लेकिन निचले क्रम में नेहाल वढ़ेरा (16) और रमनदीप सिंह (1) कुछ खास नहीं कर पाए. बड़ौदा की तरफ से राज लिम्बानी तीन विकेट के साथ सबसे सफल बॉलर रहे. 

वैभव सूर्यवंशी ने 14 की उम्र में तीसरा टी20 शतक ठोककर रचा इतिहास

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share