दिल्ली ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में 28 नवंबर को तमिलनाडु को रोमांचक मुकाबले में मात दी. उसने अहमदाबाद में खेले गए ग्रुप डी के मैच में आखिरी गेंद पर हिम्मत सिंह के सिक्स के बूते छह विकेट से जीत हासिल की. दिल्ली को जीत के लिए 199 रन का लक्ष्य मिला था. यश धुल (71), प्रियांश आर्य (35) और आयुष बडोनी (41) की पारियों से टीम जीत के करीब थी. आखिरी ओवर में जीत के लिए 11 रन चाहिए थे. हिम्मत ने तब 4 गेंद में नाबाद 11 रन बनाते हुए दिल्ली को टूर्नामेंट की पहली जीत दिलाई. वहीं तमिलनाडु को लगातार दूसरी शिकस्त मिली.
ADVERTISEMENT
अभिषेक शर्मा से सुपर ओवर में नहीं बना एक भी रन, हरियाणा ने पंजाब को दी मात
तमिलनाडु के ओपनर्स की मेहनत पर मिडिल ऑर्डर ने पानी फेरा
पहले बैटिंग करते हुए वरुण चक्रवर्ती की टीम ने सात विकेट पर 198 रन का स्कोर बनाया. ओपनर तुषार रहेजा (72) और आमित सात्विक (54) ने अर्धशतक लगाए. इन दोनों ने 12 ओवर में 115 रन जोड़ दिए थे. तब तमिलनाडु 200 के पार जाती दिख रही थी. मगर प्रिंस यादव और सिमरजीत ने मिलकर पांच विकेट चटकाए. इससे तमिलनाडु की रनगति पर विराम लगा. मिडिल ऑर्डर में कोई बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. आखिरी ओवर्स में चक्रवर्ती ने दो छक्कों से 13 रन बनाते हुए तमिलनाडु को 198 तक पहुंचाया. दिल्ली की ओर से प्रिंस यादव ने तीन तो सिमरजीत ने दो शिकार किए.
दिल्ली के टॉप ऑर्डर ने की कमाल की बैटिंग
दिल्ली को प्रियांश और धुल की ओपनिंग जोड़ी ने जोरदार शुरुआत दी. दोनों ने पांच ओवर में 52 रन जोड़ दिए. प्रियांश 15 गेंद में छह चौकों व एक छक्के से 35 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने इस दौरान चक्रवर्ती के एक ओवर से 19 रन बटोरे. उन्होंने इस दौरान तीन चौके व एक छक्का लगाया. इसके बाद धुल और कप्तान नीतीश राणा ने दूसरे विकेट के लिए 58 रन जोड़े. दिल्ली के कप्तान 26 गेंद में तीन चौकों व एक छक्के से 34 रन बनाकर आउट हुए.
बडोनी ने 23 गेंद में पांच चौकों व एक छक्के से 41 रन बनाते हुए दिल्ली को मुकाबले में आगे रखा. धुल ने 46 गेंद में चार छक्कों व इतने ही चौकों से 71 रन की पारी खेली. आखिरी ओवर में हिम्मत ने कमाल करते हुए जीत दिला दी. गुरजपनीत सिंह आखिरी गेंद पर दो रन नहीं बचा सके.
पृथ्वी शॉ की फिफ्टी से महाराष्ट्र ने 192 रनों के चेज में हैदराबाद को हराया
ADVERTISEMENT










