साई सुदर्शन ने टेस्ट में नाकामी के बीच इस टूर्नामेंट में उड़ाया शतक, तमिलनाडु को उनादकट की सेना पर दिलाई जीत

साई सुदर्शन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में सौराष्ट्र के खिलाफ मुकाबले में नाबाद 101 रन की पारी खेली. इससे तमिलनाडु ने आठ गेंद बाकी रहते तीन विकेट से जीत दर्ज की.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Sai Sudharshan

Story Highlights:

साई सुदर्शन तमिलनाडु के दूसरे बल्लेबाज बने जिन्होंने SMAT में शतक लगाया है.

साई सुदर्शन हाल ही में भारत के लिए टेस्ट सीरीज में नाकाम रहे थे.

साई सुदर्शन खराब फॉर्म से उबरते हुए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में तमिलनाडु के आखिरी ग्रुप मुकाबले में शतक लगाया. इसके जरिए उनकी टीम ने सौराष्ट्र को तीन विकेट से हरा दिया. सुदर्शन ने 184 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए 55 गेंद में 101 रन की नाबाद पारी खेली. इसमें 10 चौके व चार छक्के शामिल थे. इस पारी के चलते तमिलनाडु ने आठ गेंद बाकी रहते ही मैच जीत लिया. जयदेव उनादकट की कप्तानी वाली सौराष्ट्र ने पहले बैटिंग करते हुए विश्वराज जडेजा (70) और सम्मर गज्जर (66) के अर्धशतकों की मदद से सात विकेट पर 183 रन का स्कोर बनाया था.

SMAT 2025: सुपर लीग की 8 टीमें तय, जानिए किस ग्रुप में कौनसी टीम, देखिए शेड्यूल

सुदर्शन के अलावा तमिलनाडु के बाकी बल्लेबाज टिक नहीं सके. दूसरी तरफ से लगातार विकेट गिर रहे थे. लेकिन रितिक ईश्वरन (17 गेंद में 29) और सनी संधू (9 गेंद में 30 रन) ने कुछ उपयोगी रन तेजी से जुटाए. इससे तमिलनाडु के लिए रनों का पीछा करना आसान हो गया. सुदर्शन ने छक्का लगाकर अपना शतक और टीम की जीत पूरी की. वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में तमिलनाडु  की तरफ से शतक लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज बने. उनके अलावा ऐसा कमाल मुरली विजय ने कर रखा है.

सुदर्शन के आगे बेकार गई उनादकट की मेहनत

 

सुदर्शन ने इससे पहले झारखंड के सामने 64 रन की पारी खेली. इन पारियों के जरिए उन्होंने भारत के लिए टेस्ट खेलते हुए रन नहीं बना पाने की निराशा को दूर किया. सौराष्ट्र के कप्तान उनादकट ने 30 रन पर पर तीन विकेट लेकर टीम की जीत के लिए पूरी कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली. हालांकि सौराष्ट्र को जीत मिलती तब भी वह ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा पाता.

सौराष्ट्र ने कैसी बैटिंग की

 

अहमदाबाद में खेले गए मुकाबले में सौराष्ट्र की तरफ से ओपनर विश्वराज ने सर्वाधिक 70 रन बनाए. उनकी पारी में छह चौके व चार छक्के शामिल रहे. लेकिन उनके बाद के चार बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए. इससे एक समय टीम ने 59 रन पर चार विकेट गंवा दिए थे. निचले क्रम में उतरे गज्जर ने पांच चौकों व चार छक्कों से 66 रन की पारी खेलते हुए टीम को 183 रन के लड़ने लायक स्कोर तक पहुंचाया. तमिलनाडु की तरफ से रघुपति सिलम्बरसन ने तीन शिकार किए.

IND vs SA: शुभमन गिल ने नेट्स में मचाया तूफान, बुमराह, अर्शदीप, अक्षर सबको पीटा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share