Hardik Pandya को BCCI Center of Excellence से फिटनेस क्लीयरेंस मिल गई है। वह Syed Mushtaq Ali Trophy में Baroda के लिए 2 दिसंबर को Punjab के खिलाफ अपना पहला मैच खेलेंगे। Hardik Asia Cup 2025 के दौरान चोटिल हो गए थे। Selector Pragyan Ojha उनकी फिटनेस का आकलन करने के लिए मौजूद रहेंगे। अगर वह फिट रहते हैं, तो India vs South Africa T20 सीरीज में उनकी वापसी हो सकती है।
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









