Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 में Hardik Pandya ने प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में शानदार वापसी की है. Baroda के लिए खेलते हुए उन्होंने Punjab के खिलाफ 42 गेंदों में 77 रन बनाए और टीम को 222 रनों का लक्ष्य हासिल करने में मदद की. 'Hardik Pandya ने जो बनाए हैं 42 बॉलों पे 77, 183 का स्ट्राइक रेट है.' हालांकि गेंदबाजी में उन्होंने 4 ओवर में 52 रन देकर 1 विकेट लिया. यह प्रदर्शन India vs South Africa T20 सीरीज के चयन से ठीक पहले आया है. मैच के दौरान फैंस मैदान पर आ गए जिससे खेल कुछ देर रुका रहा.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









