शुभमन गिल को पहले ही मिल गए थे 'Feelers', इशान किशन ने 200 के स्ट्राइक रेट से रन बनाकर की वापसी

इस वीडियो में शुभमन गिल को T20 टीम से बाहर किए जाने और ईशान किशन की वापसी पर चर्चा की गई है। वक्ता के अनुसार, 'शुभमन गिल को फीलर्स दे दिए गए थे' कि उनका चयन मुश्किल है। दूसरी ओर, ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में '517 रन' और फाइनल में शतक लगाकर टीम में जगह बनाई। चयनकर्ता RP Singh और Pragyan Ojha ने उनके प्रदर्शन को देखा। वीडियो में टीम कॉम्बिनेशन और गेंदबाजों पर भी बात की गई है।

Profile

SportsTak

अपडेट:

इस वीडियो में शुभमन गिल को T20 टीम से बाहर किए जाने और ईशान किशन की वापसी पर चर्चा की गई है। वक्ता के अनुसार, 'शुभमन गिल को फीलर्स दे दिए गए थे' कि उनका चयन मुश्किल है। दूसरी ओर, ईशान किशन ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2025 में '517 रन' और फाइनल में शतक लगाकर टीम में जगह बनाई। चयनकर्ता RP Singh और Pragyan Ojha ने उनके प्रदर्शन को देखा। वीडियो में टीम कॉम्बिनेशन और गेंदबाजों पर भी बात की गई है।

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share