सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में ईशान किशन ने झारखंड के लिए शानदार शतक जड़कर टीम इंडिया में अपनी दावेदारी फिर पेश कर दी है. स्पोर्ट्स तक पर हुई चर्चा में शुभमन गिल की खराब फॉर्म और टीम मैनेजमेंट के भरोसे पर सवाल उठाए गए. एक वक्ता ने कहा, 'कल संजू अगर 70 भी बनाएंगे ना सर? उनकी जगह कुछ नहीं होगी, वो वहीं बाहर ही बैठेंगे.' डिबेट में इस बात पर जोर दिया गया कि क्या ईशान किशन और संजू सैमसन के प्रदर्शन के बावजूद शुभमन गिल को लगातार मौके मिलते रहेंगे.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









