Syed Mushtaq Ali Trophy 2025 के Super League स्टेज का शेड्यूल जारी हो गया है। इस बार 32 टीमों में से अब सिर्फ 8 टीमें बची हैं जिन्हें दो ग्रुप्स में बांटा गया है। Group A में Mumbai, Hyderabad, Haryana और Rajasthan हैं, जबकि Group B में Andhra Pradesh, Madhya Pradesh, Jharkhand और Punjab शामिल हैं। Super League के मुकाबले 12 दिसंबर से शुरू होंगे और फाइनल 18 दिसंबर को खेला जाएगा। सभी मैच Pune और DY Patil Academy में खेले जाएंगे। Sports Tak के इस वीडियो में बताया गया है कि यह टूर्नामेंट युवा खिलाड़ियों के लिए IPL में जगह बनाने का एक बड़ा प्लेटफॉर्म है, जहाँ अच्छा प्रदर्शन कर वे टीम इंडिया के करीब भी पहुँच सकते हैं।
ADVERTISEMENT





