T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट स्कॉटलैंड के स्क्वॉड का ऐलान, पिछले वर्ल्ड कप के 11 खिलाड़ियों को मिलाकर बनाई टीम

T20 World Cup 2026: बांग्लादेश के हटने के बाद स्कॉटलैंड ने T20 वर्ल्ड कप में देर से एंट्री की है, क्योंकि ICC ने उसके भारत से बाहर मैच कराने की डिमांड को खारिज कर दिया था.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

रिची बेरिंगटन, मार्क वाट और मैथ्यू क्रॉस (PC: Getty)

Story Highlights:

स्कॉटलैंड की टी20 वर्ल्ड कप 2026 में देरी से एंट्री हुई.

आईसीसी ने बांग्लादेश के बाहर होने के बाद स्कॉटलैंड को शामिल किया.

बांग्लादेश के रिप्लेसमेंट के तौर पर ऐन वक्त पर टी20 वर्ल्ड कप 2026 में एंट्री करने वाले स्कॉटलैंड ने अपनी 15-सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए स्कॉटलैंड ने रिची बेरिंगटन को कप्तान बनाया गया है और 2024 एडिशन के 11 खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा है. टीम का सिलेक्शन पिछले महीने ही हेड कोच का पद संभालने वाले ओवेन डॉकिन्स ने किया. 

T20 World Cup 2026: वेस्ट इंडीज स्क्वॉड का ऐलान, जानिए किस-किसको मिली जगह

अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा

स्कॉटलैंड ने स्क्वॉड में अनुभवी खिलाड़ियों को बरकरार रखा है. टीम के 11 सदस्य वेस्ट इंडीज और USA में साल 2024 में हुए  T20 वर्ल्ड कप में खेल चुके हैं. बेरिंगटन टीम की कप्तानी करेंगे, जबकि टॉम ब्रूस, फिनले मैकक्रेथ और ओलिवर डेविडसन अपना पहला T20 वर्ल्ड कप खेलने के लिए तैयार हैं. टीम का सिलेक्शन सभी खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ के लिए वीजा अप्रूवल पर निर्भर करेगा. 

अफगानिस्तान मूल के गेंदबाज को पहली बार टीम में जगह 

तेज गेंदबाज ज़ैनुल्लाह एहसान टीम में शामिल होने वाले एकमात्र नए खिलाड़ी हैं. अफगानिस्तान में जन्में इस खिलाड़ी ने हाल में स्कॉटलैंड का प्रतिनिधित्व करने के लिए क्वालिफिकेशन प्रोसेस पूरा किया है और उन्हें पहली बार वर्ल्ड कप टीम में जगह मिली है. स्कॉटलैंड के शामिल होने के लिए कम समय और तैयारी के लिए सीमित समय को देखते हुए सिलेक्टर्स ने कवर के तौर पर दो ट्रैवलिंग रिजर्व और तीन नॉन-ट्रैवलिंग रिजर्व खिलाड़ियों को टीम में शामिल किया है.  क्रिकेट स्कॉटलैंड ने कहा कि टीम के ट्रैवल प्लान और वार्म-अप शेड्यूल की डिटेल्स आने वाले दिनों में अनाउंस की जाएंगी. 

पिछले 48 घंटे बहुत व्यस्त

हेड कोच ओवेन डॉकिन्स ने माना कि टीम का सिलेक्शन मुश्किल हालात में किया गया, क्योंकि स्कॉटलैंड को अपने खेलने के बारे में कुछ ही दिन पहले पता चला था. डॉकिन्स ने कहा कि क्रिकेट स्कॉटलैंड में सभी के लिए पिछले 48 घंटे बहुत व्यस्त रहे हैं.  जब से हमें पता चला कि हम वर्ल्ड कप में हिस्सा लेंगे, तब से सभी खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ के लिए सब कुछ ठीक करने में लगातार काम कर रहे हैं. कोच ने कहा कि खिलाड़ी मार्च के आखिर में नामीबिया में होने वाली ICC क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग टू सीरीज की तैयारी के लिए फिटनेस ट्रेनिंग कर रहे थे, जिससे उनकी तैयारी में तेजी आएगी. उन्होंने आगे कहा कि हम और ज़्यादा व्यक्तिगत स्किल-स्पेसिफिक सेशन शुरू करने वाले थे और पिछले सप्ताह फील्डिंग के साथ शुरुआत की थी, लेकिन शनिवार को मिली खबर के बाद अब इसमें तेज़ी लाई गई है. 

स्कॉटलैंड टीम: रिची बेरिंगटन, टॉम ब्रूस, मैथ्यू क्रॉस, ब्रैडली करी, ओलिवर डेविडसन, क्रिस ग्रीव्स, ज़ैनुल्लाह एहसान, माइकल जोन्स, माइकल लीस्क, फिनले मैकक्रेथ, ब्रैंडन मैकमुलन, जॉर्ज मुन्से, सफयान शरीफ, मार्क वॉट, ब्रैडली व्हील. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share