T20 World Cup 2026 के लिए इंग्लैंड स्क्वॉड का ऐलान, इन धुरंधरों को नहीं मिली जगह, यह खिलाड़ी पहली बार बना हिस्सा

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड का ऐलान हैरी ब्रूक की कप्तानी में हुआ. उन्होंने चैंपियंस ट्रॉफी के बाद वनडे और टी20 में इंग्लिश टीम की कमान संभाली थी. जोफ्रा आर्चर को टी20 वर्ल्ड कप के लिए चुना गया है लेकिन मार्क वुड और गस एटकिंसन बाहर हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टी20 वर्ल्ड कप 2026 में हैरी ब्रूक इंग्लैंड के कप्तान होंगे. (Photo: ECB)

Story Highlights:

इंग्लिश टी20 स्क्वॉड से गस एटकिंसन, मार्क वुड जैसे तूफानी गेंदबाज बाहर है.

इंग्लैंड क्रिकेट टीम टी20 वर्ल्ड कप से पहले श्रीलंका दौरे पर जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए हैरी ब्रूक की कप्तानी में इंग्लैंड क्रिकेट टीम का ऐलान हो गया. 15 सदस्यीय स्क्वॉड चुनी गई है. टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लिश टीम श्रीलंका का दौरा करेगी जहां पर टी20 व वनडे सीरीज होनी है. इस सीरीज के लिए स्क्वॉड का ऐलान हो गया. इंग्लैंड ने भारत-श्रीलंका की मेजबानी में 7 फरवरी से शुरू होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए मार्क वुड, गस एटकिंसन, लियम लिविंगस्टन, जैमी स्मिथ, जैक क्रॉली जैसे नामों को नहीं चुना.

T20 World Cup 2026 से पहले 6 बड़ी टीमों के 12 धुरंधरों का खेलना मुश्किल

तेज गेंदबाज जॉश टंग पहली बार इंग्लिश टी20 स्क्वॉड का हिस्सा बने हैं. उन्होंने अभी तक केवल टेस्ट ही खेले हैं. जोफ्रा आर्चर टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड में हैं लेकिन वे श्रीलंका दौरे पर नहीं जाएंगे. वे अभी चोटिल चल रहे हैं. उन्हें एशेज के दौरान बगल के खिंचाव का सामना करना पड़ा था. वुड और एटकिंसन भी चोट की वजह से टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड से बाहर हैं. ये दोनों भी एशेज के दौरान चोटिल हुए थे. वहीं लिविंगस्टन को खराब फॉर्म के चलते जगह नहीं दी गई.

विल जैक्स की वापसी, कार्स केवल श्रीलंका जाएंगे

 

ऑलराउंडर विल जैक्स ने इंग्लैंड की टी20 टीम में वापसी की है. वे अक्टूबर में न्यूजीलैंड दौरे से बाहर रहे थे. तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को केवल श्रीलंका दौरे के लिए चुना गया है.  तेज गेंदबाज सोनी बेकर और जॉर्डन कॉक्स भी टी20 वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं बन पाए.

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप में किस ग्रुप का हिस्सा, क्या है शेड्यूल

 

इंग्लैंड टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप सी का हिस्सा है. उसके साथ बांग्लादेश, इटली, नेपाल और वेस्ट इंडीज है. इंग्लिश टीम का पहला मैच नेपाल के साथ है जो 8 फरवरी को मुंबई में है. इसके बाद 11 फरवरी को वेस्ट इंडीज, 14 फरवरी को बांग्लादेश और 16 फरवरी को इटली से मैच है.

इंग्लैंड का श्रीलंका दौरा 22 जनवरी से शुरू होगा जब पहला वनडे खेला जाएगा. तीसरा व आखिरी वनडे 27 जनवरी को है. वहीं टी20 सीरीज 30 जनवरी से 3 फरवरी तक खेली जाएगी.

टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड

 

हैरी ब्रूक (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जॉस बटलर, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जैमी ऑवर्टन, सैम करन, लियम डॉसन, विल जैक्स, आदिल रशीद, जॉश टंग, ल्यूक वुड.


श्रीलंका दौरे के लिए इंग्लैंड टी20 स्क्वॉड

 

हैरी ब्रूक (कप्तान), फिल सॉल्ट, बेन डकेट, टॉम बैंटन, जैकब बेथल, जॉस बटलर, रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, जैमी ऑवर्टन, सैम करन, लियम डॉसन, विल जैक्स, आदिल रशीद, जॉश टंग, ल्यूक वुड, ब्रायडन कार्स.

India Schedule in 2026: टीम इंडिया का साल 2026 में क्या है शेड्यूल

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share