live blog activeलाइवIndia T20 World Cup 2026 Squad Announcement Highlights: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर, इशान किशन की टीम में वापसी

2026 T20 World Cup India Squad Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए शनिवार को भारतीय टीम का ऐलान हो गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सूर्यकुमार यादव और देवाजीत सैकिया

India T20 World Cup 2026 Squad Announcement Highlights: टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए शन‍िवार को सूर्यकुमार यादव की अगुआई में 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. अजीत अगरकर की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने शुभमन गिल और जितेश शर्मा को वर्ल्ड कप स्कवॉड से बाहर कर दिया है. जबकि अक्षर पटेल को उपकप्तानी सौंपी गई है. इशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हो गई है. यही टीम वर्ल्ड कप से पहले न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज भी खेलेगी.

T20I स्क्वॉड- सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अक्षर पटेल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, इशान किशन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर.

  • 02:40 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: वर्ल्ड कप से पहले तैयारी

    India’s T20 WC 2026 Selections: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 भारतीय प्लेयर्स के नाम सामने आ गए हैं. अब इन 15 प्लेयर्स पर खिताब बचाने की जिम्मेदारी है. टीम इंडिया सात फरवरी को वर्ल्ड कप में अपने अभियान का आगाज करेगी, मगर उससे पहले इन प्लेयर्स को न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच मैच खेलने होंगे, जो वर्ल्ड कप की तैयारी के लिहाज से काफी अहम है.

  • 02:38 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad Latest LIVE Updates: सूर्या ने सभी प्लेयर्स को तैयार रहने के लिए कहा

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: टी20 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय स्क्वॉड का ऐलान किया गया, मगर स्टैंड बाय प्लेयर्स के नाम का खुलासा नहीं किया. स्टैंड बाय प्लेयर्स के नाम को लेकर सूर्या ने कहा कि वर्ल्ड कप हमारे देश में खेला जाएगा और अगर ज़रूरत पड़ी, तो सभी खिलाड़ी तैयार रहेंगे.

  • 02:30 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ टी20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE:  टी20 वर्ल्ड कप के अलावा प्रेस कॉन्फ्रेंस में न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ पांच टी20 मैचों की सीरीज के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान किया गया. इस सीरीज के लिए भी वही टीम चुनी गई है जो टी20 वर्ल्ड कप में खेलेगी. भारत और न्यूजीलैंड के बीच 21 से 31 जनवरी के बीच टी20 सीरीज खेली जाएगी.

  • 02:26 PM • 20 Dec 2025

    India’s T20 WC 2026 Selections: अक्षर पटेल को उपकप्तानी

    India T20 World Cup 2026 News LIVE: वर्ल्ड कप स्क्वॉड से शुभमन गिल और जितेश को बाहर किया गया गया. गिल को बाहर किए जाने के बाद अक्षर पटेल को उपकप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है. वहीं इशान किशन को दूसरे कीपर के तौर पर चुना गया है. इशान ने बीते दिन अपनी कप्तानी में झारखंड को सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी जिताया था. फाइनल में इशान में तूफानी सेंचुरी लगाई थी. इशान ने 49 गेंदों में 101 रन बनाए थे.

  • 02:22 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: दो-तीन कॉम्बिनेशन तैयार

    T20 World Cup India Squad LIVE:भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टी20 वर्ल्ड कप स्कवॉड को लेकर कहा कि उनके पास काफी कॉम्बिनेशन है और वह टीम से खुश हैं. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि हमारे पास दो-तीन कॉम्बिनेशन तैयार हैं. हम टीम से खुश हैं:

  • 02:19 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: शुभमन गिल पर अगरकर का बयान

    2026 T20 World Cup India Squad LIVE: शुभमन गिल को टी20 टीम से बाहर किए जाने पर चीफ सेलेक्टर्स अजीत अगरकर ने कहा कि हमें लगा कि टॉप पर एक विकेटकीपर कॉम्बिनेशन के लिए अच्छा रहेगा. शुभमन एक क्वालिटी प्लेयर है. शुभमन को किसी और वजह से नहीं, बल्कि कॉम्बिनेशन की वजह से टीम में शामिल नहीं किया गया है.

  • 02:16 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE Updates: शुभमन गिल टी20 वर्ल्ड कप से बाहर

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE:  टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है. शुभमन गिल वर्ल्ड कप स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं. वहीं इशान किशन की भारतीय टीम में वापसी हुई है.

    स्कवॉड: सूर्यकुमार यादव, अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, तिल‍क वर्मा, हार्दिक पंड्या, श‍िवम दुबे, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, वाशिंगटन सुंदर, इशान किशन

  • 01:40 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE:

     

  • 01:25 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी

    2026 T20 World Cup India Squad LIVE: टीम ऐलान के लिए होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में देरी हो सकती है, क्योंकि भारतीय कप्तान सूर्या देरी से अहमदाबाद से बीसीसीआई ऑफिस पहुंचे. रिपोर्ट्स के अनुसार उनकी फ्लाइट लेट हो गई थी.

  • 01:23 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: सूर्यकुमार यादव बीसीसीआई हेडक्वार्टर पहुंचे

    India T20 World Cup 2026 News LIVE: सूर्यकुमार यादव प्रेस कॉन्फ्रेंस के लिए BCCI हेडक्वार्टर पहुंच गए हैं. वह बीते दिन अहमदाबाद में थे, जहां भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 5वां टी20 मैच खेला गया, जहां भारत ने 30 रन से जीत हासिल की थी. जीत के बाद सूर्या अहमदाबाद से सीधे मुंबई पहुंचे और अभी कुछ देर पहले वह बीसीसीआई हेडक्वार्टर में नजर आए.

  • 01:14 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: भारत का टी20 वर्ल्ड कप 2026 शेड्यूल

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 7 फरवरी से होगा. टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच नेदरलैंड्स और पाकिस्तान के बीच मुकाबले से होगा. भारतीय टीम भी सात फरवरी के वानखेड़े में अमेरिका के ख‍िलाफ अपना अभ‍ियान शुरू करेगी. भारतीय टीम को ग्रुप ए में रखा गया है. इसके बाद भारतीय टीम अपना दूसरा ग्रुप मैच 12 फरवरी को दिल्ली में नामिबिया के खिलाफ, 15 फरवरी को पाकिस्तान के ख‍िलाफ, 18 फरवरी को अहमदाबाद में नेदरलैंड्स के ख‍िलाफ खेलेगी. 21 फरवरी से सुपर आठ के मुकाबले शुरू होंगे.

  • 12:51 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: शुभमन गिल vs संजू सैमसन

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE:  शुभमन गिल एक तो खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. दूसरी तरफ वह चोटिल भी हैं. चोट की वजह से वह साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ अहमदाबाद में आखि‍री टी20 मैच नहीं खेल पाए. गिल की गैरमौजूदगी में संजू सैमसन को ना सिर्फ प्लेइंग इलेवन में मौका मिला, बल्कि उन्होंने अभिषेक के साथ ओपन‍िंग भी की, जहां उन्होंने 22 गेंदों में 37 रन बनाए. इस फॉर्म के बाद सैमसन को वर्ल्ड कप टीम में ओपनर के तौर पर भी देखा जाने लगा है.

  • 12:47 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: शुभमन गिल का प्रदर्शन

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE:  सितंबर में टीम में वापसी के बाद से शुभमन गिल एशिया कप, ऑस्ट्रेलिया में बाइलेटरल सीरीज़ और घर पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले और उन्होंने जो 15 पारियां खेली हैं, उनमें उनका सबसे ज़्यादा स्कोर एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ बनाया गया 47 रन है. ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद से उनका स्कोर 37*, 5, 15, 46, 29*, 4, 0 और 8 है. फॉर्म में इस गिरावट ने ओपनर पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

  • 12:45 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: शुभमन गिल की फॉर्म पर बहस

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: रिपोर्ट्स के मुताबिक चयनकर्ता साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज जीतने वाली भारतीय टीम को ही लगभग बरकरार रख सकती है. बस शुभमन गिल की फॉर्म चिंता का विषय है. जिस पर मीटिंग में जरूर बहस होगी.एशिया कप के बाद से अभिषेक शर्मा के पार्टनर के तौर पर शुभमन गिल को टी20 टीम में शामिल किया गया. गिल के ओपनिंग करने से संजू सैमसन को बैटिंग ऑर्डर में नीचे जाना पड़ा. हालांकि गिल अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं.

  • 12:38 PM • 20 Dec 2025

    India T20 World Cup 2026 News LIVE: पूल में शामिल ख‍िलाड़ी

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: सूर्यकुमार यादव, शुभमन गिल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वाशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, जितेश शर्मा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह

  • 12:37 PM • 20 Dec 2025

    2026 T20 World Cup India Squad LIVE:  15 खिलाड़ियों का पूल

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: स्पोर्टस तक को मिली जानकारी के अनुसार चयन समिति ने T20 वर्ल्ड कप के लिए 15 खिलाड़ियों का एक पूल तैयार किया है और उस पूल से ही वर्ल्ड कप के लिए खिलाड़ियों को चुने जाने की सबसे ज़्यादा संभावना है. पूल में ज्यादातर वही ख‍िलाड़ी हैं, जो इस वक्त साउथ अफ्रीका के ख‍िलाफ टी20 सीरीज खेल रहे हैं.

  • 12:36 PM • 20 Dec 2025

    T20 World Cup 2026 India Squad LIVE: भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2026 टीम का ऐलान

    India T20 World Cup Squad Live Updates: नमस्कार स्पोर्ट्स तक हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आज टी20 वर्ल्ड कप 2026 और न्यूजीलैंड के ख‍िलाफ व्हाइट बॉल सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान होना है. बीसीसीआई हेडक्वार्टर में अजीत अगरकर की अध्यक्षता में सेलक्शन कमिटी की मीटिंग होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम का ऐलान किया जाएगा.

Share