Ireland T20 World Cup squad: भारत और श्रीलंका की मेजबानी में होने वाले पुरुष टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए आयरलैंड स्क्वॉड का ऐलान हो गया. पॉल स्टर्लिंग की कप्तानी में टीम चुनी गई. वे 2024 के बाद लगातार दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप में कमान संभाल रहे हैं. आयरलैंड की टीम में 15 में से 12 खिलाड़ी वे ही हैं जो पिछले एडिशन में खेले थे. केवल तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार टी20 वर्ल्ड कप खेलते दिखेंगे.
ADVERTISEMENT
टीम इंडिया के लिए खतरा बनेंगे न्यूजीलैंड के 5 नए चेहरे, 3 ने कभी नहीं खेला ODI
आयरलैंड स्क्वॉड में टिम टेक्टर, बेन केलिट्ज और मैथ्यू हम्फ्रीज के रूप मे तीन युवा चेहरों को जगह दी गई है. टिम, टेक्टर परिवार के तीसरे सदस्य हैं जो आयरलैंड के लिए खेल रहे हैं. उनके भाई हैरी टेक्टर भी स्क्वॉड में तो बहन एलिस आयरलैंड के लिए खेल चुकी है. दूसरे भाई जैक भी क्रिकेट खेलते हैं. 22 साल के टिम टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज हैं और ऑफ स्पिन बॉलिंग कर सकते हैं. वहीं कैलिट्ज 23 साल के हैं और बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं. हम्फ्रीज बाएं हाथ के स्पिनर हैं.
आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2026 स्क्वॉड
पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), लोरकन टकर (उप-कप्तान), मार्क अडेयर, रॉस अडेयर, बेन कैलिट्ज, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, मैथ्यू हम्फ्रीज, जॉश लिटिल, बैरी मैकार्थी, हैरी टेक्टर, टिम टेक्टर, बेन व्हाइट, क्रेग यंग.
आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप में किस ग्रुप का है हिस्सा
आयरलैंड टी20 वर्ल्ड कप 2026 में ग्रुप बी का हिस्सा है. उसके साथ श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया, ओमान और जिम्बाब्वे की टीमें हैं. आयरलैंड का पहला मुकाबला 8 फरवरी को कोलंबो में श्रीलंका के साथ है. इस टीम के सभी मुकाबले श्रीलंका में ही होने हैं.
आयरलैंड स्क्वॉड सेलेक्शन पर सेलेक्टर ने क्या कहा
स्क्वॉड सेलेक्शन को लेकर आयरलैंड के सेलेक्टर एंड्रयू व्हाइट ने कहा, 'हम लोग इस टी20 वर्ल्ड कप का इंतजार कर रहे हैं. 2022 के यादगार टूर्नामेटं के बाद हम 2025 में अपना अच्छा खेल नहीं दिखा पाए और तब से ही सुधार के लिए इंतजार कर रहे थे. पिछले 18 महीनों को रणनीति, भूमिकाओं और संयोजनों के अलग-अलग विकल्पों के साथ इस्तेमाल किया गया. टूर्नामेंट में जिस तरह की स्क्वॉड जा रही है उससे खुशी है. 2024 के अभियान के 15 में से 12 खिलाड़ी इस स्क्वॉड में है और यह दिखाता है कि हम एक स्थिर टीम है. हमने कुछ नई प्रतिभाओं को भी शामिल किया है जैसे- टिम टेक्टर, बेन केलिट्ज और मैथ्यू हम्फ्रीज. वे इस टीम को एक अलग रंग देते हैं.'
भारत से पंगा लेने पर बांग्लादेश के ही दिग्गज खिलाड़ी ने अपने बोर्ड को जमकर लताड़ा
ADVERTISEMENT










