आईसीसी ने जब बांग्लादेश को टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर किया तो उसके फौरन बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी ने बॉयकॉट का संकेत दे दिया था. अब 24 घंटे के भीतर बॉयकॉट की गीदड़ भभकी देने वाले पाकिस्तान ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम का ऐलान कर दिया. इस टीम से पाकिस्तान के पूर्व वनडे कप्तान और धाकड़ बल्लेबाज रिजवान को बाहर रखा गया है जबकि उनके साथी बाबर आजम टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं.
ADVERTISEMENT
छह खिलाड़ी पहली बार खेलेंगे टी20 वर्ल्ड कप
पाकिस्तान ने भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिसमें सबसे सीनियर खिलाड़ी के रूप मे फखर जमां भी जगह बनाने में कामयाब रहे. उनके अलावा बाबर आजम भी मौजूद हैं लेकिन रिजवान को टी20 टीम से बाहर रखा गया है. इसके अलावा कप्तान सलमान अली आगा, फहीम अशरफ, ख्वाजा मोहम्मद नफे, मोहम्मद सलमान मिर्जा, साहिबजादा फरहान और उस्मान तारिक पहली बार पाकिस्तान के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलते नजर आएंगे.
तीन प्रमुख खिलाड़ी रहे बाहर
वहीं पाकिस्तान क्रिकेट के तीन प्रमुख खिलाड़ी रिजवान, हारिस राऊफ और मोहम्मद हारिस को टीम से बाहर रखा गया है. रिजवान और हारिस पाकिस्तान क्रिकेट के सीनियर खिलाड़ियों में से एक हैं, लेकिन ये दोनों ऑस्ट्रेलिया में होने वाली बिग बैश लीग में कुछ खास नहीं कर सके तो शायद इसलिए पाकिस्तान के सलेक्टर्स ने युवा खिलाड़ियों पर ज्यादा भरोसा जताया.
T20 वर्ल्ड कप से बाहर होते ही बांग्लादेश में भूचाल, डायरेक्टर ने दिया इस्तीफा
पाकिस्तान का टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए स्क्वॉड : - सलमान अली आगा (कप्तान), अबरार अहमद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, फखर जमां, ख्वाजा मोहम्मद नफे (विकेट कीपर), मोहम्मद नवाज, मोहम्मद सलमान मिर्जा, नसीम शाह, साहिबजादा फरहान (विकेट कीपर), सैम अयूब, शाहीन शाह अफरीदी, शादाब खान, उस्मान खान (विकेट कीपर) और उस्मान तारिक.
ADVERTISEMENT










