साल 2026 का T20 वर्ल्ड कप शुरू होने वाला है. ये बड़ा टूर्नामेंट भारत और श्रीलंका मिलकर होस्ट कर रहे हैं, और ये 7 फरवरी से शुरू होगा. टूर्नामेंट से पहले बहुत से लोग कह रहे हैं कि भारतीय टीम चैंपियन बनने की सबसे बड़ी दावेदार है. टूर्नामेंट अब बस कुछ दिनों दूर है, तो पूर्व भारतीय क्रिकेटर और एक्स-कोच रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि भारत और ऑस्ट्रेलिया ऐसी टीमें हैं जो इस बार 300 रन का आंकड़ा पार कर सकती हैं.
ADVERTISEMENT
पंजाब के गेंदबाज ने केएल राहुल का उखाड़ा मिडिल स्टंप, देखें VIDEO
भारत- ऑस्ट्रेलिया में है दम: शास्त्री
शास्त्री ने ICC रिव्यू में कहा, "मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया और भारत वो टीमें हैं जो 300 रन का स्कोर बना सकती हैं. ये दोनों ही टीमें मैं सबसे आगे चुनूंगा, क्योंकि दोनों के पास बहुत धमाकेदार प्लेयर्स हैं. खासकर टॉप ऑर्डर में बहुत विस्फोटक बल्लेबाज हैं. अगर ऊपर वाला कोई बल्लेबाज 100 बना ले, तो 300 के करीब पहुंचना आसान हो जाता है." शास्त्री ने यहां टीम इंडिया पर पड़ने वाले दबाव की भी बात की. शास्त्री ने कहा कि भारत डिफेंडिंग चैंपियन है और घरेलू मैदान पर टाइटल डिफेंड कर रही है, तो प्रेशर तो बनेगा ही.
क्या बोले रवि शास्त्री
रवि शास्त्री ने कहा कि, "जब आप टाइटल डिफेंड कर रहे होते हो और घर में खेल रहे होते हो तो प्रेशर कहीं से भी आ जाता है. T20 में अगर 10-15 मिनट खराब हो जाएं, तो मैच का नतीजा बदल सकता है. अक्सर प्रेशर की वजह से ही वो 10-15 मिनट गंवा देते हैं. तो सब कुछ इस बात पर निर्भर करता है कि भारत इस दबाव को कैसे हैंडल करती है, और टूर्नामेंट की शुरुआत कैसे करती है. अगर शुरुआत अच्छी रही, तो बीच में कोई हिचकिचाहट आए भी तो बैटिंग में इतनी गहराई है कि वो टीम को बाहर निकाल सकती है.''
ADVERTISEMENT










