टी20 वर्ल्ड कप 2026 के आगाज में अब गिनी मुश्किल से 20 दिन भी नहीं बचे हैं. भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में सात फरवरी से टूर्नामेंट शुरू होगा. इस टूर्नामेंट से पहले साउथ अफ्रीका की टेंशन बढ़ गई है. साउथ अफ्रीकी ऑलराउंडर डोनोवन फरेरा चोटिल हो गए हैं, जिससे उनके वर्ल्ड कप खेलने पर खतरा मंडराने लगा है. फरेरा को SA20 में कंधे में चोट लगी, जिसके बाद वह T20 वर्ल्ड कप के लिए डाउट में हैं.
ADVERTISEMENT
रेलवे स्टेशन पर सोया, रोज खेली 5000 गेंद, भारत के नए स्टार बल्लेबाज की कहानी
फरेरा जोबर्ग सुपर किंग्स के लिए प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ कवर बाउंड्री पर फील्डिंग कर रहे थे और इनिंग की आखिरी गेंद पर चौका बचाने की कोशिश में उन्होंने डाइव लगाई. वह अपने बाएं कंधे के बल अजीब तरह से गिरे और गेंद चौके के लिए चली गई. अंगूठे की चोट के कारण फाफ डु प्लेसिस के टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद कप्तानी भी कर रहे फरेरा बाद में बैटिंग करने आए. एक गेंद खेली, मगर उन्हें अपना हाथ फैलाने में दिक्कत हुई और वह रिटायर्ड हर्ट हो गए.
कंधे में फ्रैक्चर
फरेरा ने मैच के बाद के ब्रॉडकास्ट में बताया कि उन्हें अच्छा महसूस नहीं हो रहा है और वह स्कैन करवाएंगे. cricinfo के अनुसार फरेरा को फ्रैक्चर हुआ है. फिलहाल इस चोट की वजह से फरेरा SA20 के बाकी मैचों से बाहर हो गए हैं, लेकिन JSK के पास अभी भी प्लेऑफ में पहुंचने का मौका है. क्वालिफाई करने के लिए उन्हें सोमवार को पार्ल रॉयल्स को हराना होगा.
वर्ल्ड कप टीम पर असर
फरेरा की चोट का असर साउथ अफ्रीका की वर्ल्ड कप टीम पर भी पड़ सकता है. फरेरा को फिनिशर, बैक-अप विकेटकीपर और पार्ट-टाइम बॉलर के तौर पर चुना गया था. साउथ अफ्रीका रयान रिकेल्टन के बारे में सोच सकती है, जिन्होंने SA20 में दो सेंचुरी बनाई और विकेटकीपिंग भी करते हैं, लेकिन वह मिडिल ऑर्डर नहीं, बल्कि टॉप ऑर्डर में बैटिंग करते हैं. साउथ अफ्रीका ट्रिस्टन स्टब्स या मैथ्यू ब्रीत्ज़के पर भी विचार कर सकती है.
ADVERTISEMENT










