स्टार भारतीय बल्लेबाज तिलक वर्मा पूरी तरह से फिट होने के करीब हैं और उम्मीद है कि वह बेंगलुरु में BCCI सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (CoE) में एक सिमुलेशन मैच में हिस्सा लेंगे, जिसके बाद उन्हें बोर्ड से क्लीयरेंस मिल जाएगा. बोर्ड से क्लीयरेंस मिलने के बाद ही मैदान पर उनकी वापसी का रास्ता साफ हो जाएगा. तिलक का इस महीने की शुरुआत में पेट का ऑपरेशन हुआ था, जिससे सात फरवरी से शुरू होने वाले 2026 T20 वर्ल्ड कप में उनकी उपलब्धता पर सवाल उठने लगे थे.
ADVERTISEMENT
कोहली की इंस्टाग्राम पर वापसी, रातभर गायब रहने के बाद फिर से एक्टिव हुआ अकाउंट
टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार सिमुलेशन मैच शुक्रवार को होगा, जिसके बाद BCCI उन्हें फिटनेस क्लीयरेंस देगा. उम्मीद है कि वह तीन फरवरी को वार्म-अप मैचों के लिए भारत की बाकी वर्ल्ड कप टीम के साथ जुड़ेंगे. पहले उम्मीद थी कि तिलक न्यूजीलैंड के खिलाफ चल रही T20I सीरीज के आखिरी दो मैचों के लिए भारत की टीम में शामिल होंगे. हालांकि BCCI ने बताया कि फिजिकल ट्रेनिंग फिर से शुरू करने के बावजूद बल्लेबाज को 'पूरी मैच फिटनेस' हासिल करने में और समय लगेगा.
सुंदर भी खेलेंगे सिमुलेशन मैच
दूसरी ओर ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर भी अपनी फिटनेस साबित करने के लिए जल्द ही एक सिमुलेशन मैच खेलेंगे. सुंदर को इस महीने की शुरुआत में वडोदरा में न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे के दौरान बॉलिंग करते समय पसली में चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें बाकी के दो वनडे और पांच टी20 मैचों की सीरीज से बाहर कर दिया गया था. रिपोर्ट्स के मुताबिक दाएं हाथ के तेज गेंदबाज मयंक यादव भी पूरी तरह फिट हो गए हैं और टी20 वर्ल्ड कप वार्म-अप मैचों के दौरान इंडिया ए टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे. मयंक स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण काफी समय से मैदान से बाहर थे. कंधे की चोट से उबर रहे बल्लेबाज रियान पराग के भी शुक्रवार को बेंगलुरु में होने वाले सिमुलेशन गेम में खेलने की उम्मीद है.
ADVERTISEMENT










