वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने इस स्टार खिलाड़ी से टी20 वर्ल्ड कप के लिए रिटायरमेंट यू- टर्न की लगाई गुहार, पोलार्ड- रसेल से भी की बात

क्रिकेट वेस्ट इंडीज चाहता है कि निकोलस पूरन टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए रिटायरमेंट से वापस आएं. लेकिन ये मुश्किल लग रहा है. वहीं मैनेजमेंट में आने के लिए पोलार्ड- रसेल से भी कॉन्टैक्ट किया गया है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

शे होप और निकोलस पूरन (photo: getty)

Story Highlights:

क्रिकेट वेस्ट इंडीज पुराने खिलाड़ियों से कॉन्टैक्ट कर रहा है

वेस्ट इंडीज क्रिकेट ने निकोलस पूरन से संपर्क किया है

क्रिकेट वेस्ट इंडीज ने निकोलस पूरन से संपर्क किया है जिससे ये पता लगाया जा सके कि क्या 29 साल का ये स्टार बल्लेबाज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायरमेंट वापस लेने के लिए तैयार है. क्रिकेट वेस्ट इंडीज चाहता है कि ये खिलाड़ी टी20 वर्ल्ड कप 2026 खेले. पूरन ने पिछले साल जून में इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था, लेकिन वो दुनिया भर की T20 फ्रेंचाइज लीग्स में खेलते रहे हैं.

मैदान पर फिर हुई पाकिस्तान की जग हंसाई,रिजवान के बाद एक और खिलाड़ी की फजीहत

डायरेक्टर ने लगाई गुहार

CWI के डायरेक्टर ऑफ क्रिकेट माइल्स बास्कॉम्ब ने शनिवार को WESN TV को दिए इंटरव्यू में कन्फर्म किया कि बोर्ड ने पूरी कोशिश की है कि वर्ल्ड कप में बेस्ट प्लेयर्स उपलब्ध हों. उन्होंने कहा,  "हमने हर संभव कोशिश की है कि वेस्ट इंडीज के लिए सबसे अच्छे प्लेयर्स खेलें. हमने पूरन से बात की है. वो जानते थे कि वर्ल्ड कप आने वाला है, और रिटायरमेंट का फैसला उसी जानकारी के साथ लिया था."

बास्कॉम्ब ने आगे कहा कि पूरन ने हाल ही में कहा था कि वो अपने फैसले पर खुश हैं और उसी पर टिके रहना चाहते हैं. तो लगता है अभी वो वापसी नहीं करना चाहते.

ब्रावो, पोलार्ड, रसेल से भी बात हुई

CWI ने ये भी देखा कि क्या वेस्ट इंडीज के लेजेंड्स ड्वेन ब्रावो, काइरन पोलार्ड या आंद्रे रसेल वर्ल्ड कप के लिए टीम मैनेजमेंट में शामिल हो सकते हैं. लेकिन बास्कॉम्ब ने बताया कि इंटरनेशनल और फ्रेंचाइज कैलेंडर इतना भरा हुआ है कि ये मुश्किल है.

उन्होंने आगे कहा,  "हमने फीलर्स भेजे हैं, उपलब्धता पूछी है. लेकिन समझिए, वर्ल्ड कप के ठीक बाद IPL शुरू हो जाता है. जो भी मैनेजमेंट में आएगा. ऐसे में उन्हें काफी लंबा समय घर से दूर रहना पड़ेगा. पहले वर्ल्ड कप, फिर IPL. फीडबैक यही मिला है कि ये संभव नहीं लग रहा."

अब CWI इस महीने के अंत में अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की T20I सीरीज के बाद वर्ल्ड कप स्क्वॉड का ऐलान करेगा. पूरन रिटायर्ड रहने पर अड़े हैं और सीनियर लेजेंड्स मैनेजमेंट रोल के लिए उपलब्ध नहीं, तो बोर्ड अब मौजूदा प्लेयर्स और स्टाफ पर ही भरोसा करेगा.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share