SMITH-STOKES CATCH CONTROVERSY: STOKES को किस बात का गुस्सा? क्यों NOT OUT थे STEVE SMITH|

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes Catch) ना सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. स्टोक्स की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में होती है और वह मैदान में एक से बढ़कर एक हैरानी भरे कैच भी ले चुके हैं. लेकिन स्टोक्स से एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के 5वें दिन एक बड़ी गलती हो गई. जिससे मैच का पासा भी पलट सकता है. स्टोक्स ने स्मिथ के डिफेंसिव शॉट पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया था. लेकिन अगले ही पल ख़ुशी के मारे गेंद उनके हाथ से फिसल गई. जिस पर स्मिथ नॉट आउट दिए गए. इस तरह स्मिथ जहां बाल-बाल बचे. वहीं स्टोक्स की कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चला.

Profile

SportsTak

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes Catch) ना सिर्फ बल्लेबाजी और गेंदबाजी बल्कि फील्डिंग के लिए भी जाने जाते हैं. स्टोक्स की गिनती बेहतरीन फील्डर्स में होती है और वह मैदान में एक से बढ़कर एक हैरानी भरे कैच भी ले चुके हैं. लेकिन स्टोक्स से एशेज सीरीज के 5वें टेस्ट मैच के 5वें दिन एक बड़ी गलती हो गई. जिससे मैच का पासा भी पलट सकता है. स्टोक्स ने स्मिथ के डिफेंसिव शॉट पर एक हाथ से बेहतरीन कैच लपक लिया था. लेकिन अगले ही पल ख़ुशी के मारे गेंद उनके हाथ से फिसल गई. जिस पर स्मिथ नॉट आउट दिए गए. इस तरह स्मिथ जहां बाल-बाल बचे. वहीं स्टोक्स की कैच का वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो चला.

    Share