IND vs PAK : भारत-पाकिस्तान के बीच T20I में सबसे अधिक विकेट लेने वाले टॉप-5 गेंदबाज, बुमराह नहीं ये जांबाज सबसे आगे

IND vs PAK : भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट इतिहास में T20I फॉर्मेट में जसप्रीत बुमराह नहीं भारत के एक धाकड़ ऑलराउंडर ने सबसे अधिक विकेट झटके.

Profile

SportsTak

अपडेट:

भारत और पाकिस्तान 1

1/7

|

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 में बड़ा मुकाबला 14 सितंबर को खेला जाना है. इसके लिए दोनों देशों के खिलाड़ी जमकर तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में चलिए जानते हैं कि भारत और पाकिस्तान के इतिहास में T20I फॉर्मेट में किसने सबसे अधिक विकेट चटकाए.

हार्दिक पंड्या 2

2/7

|

भारत और पाकिस्तान के बीच साल 2016 से लेकर अभी तक सबसे अधिक विकेट चटकाने के मामले में बुमराह नहीं बल्कि हार्दिक पंड्या सबसे आगे हैं. हार्दिक ने सात मैचों में पाकिस्तान के खिलाफ 11 विकेट अपने नाम किये.

भुवनेश्वर कुमार 3

3/7

|

हार्दिक पंड्या के बाद टीम इंडिया के स्विंग सरताज भुवनेश्वर कुमार ने भी पाकिस्तान के खिलाफ जलवा दिखाया. भुवनेश्वर कुमार पाकिस्तान के खिलाफ सात मैचों में 11 विकेट अपने नाम किये और वह दूसरे स्थान पर चल रहे हैं.

उमर गुल 4

4/7

|

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज उमर गुल का नाम आता है. उमर गुल ने भारत के खिलाफ छह मैचों में 11 विकेट झटके और लिस्ट में तीसरे स्थान पर है.

नसीम शाह 5

5/7

|

उमर गुल के बाद पाकिस्तान के धाकड़ तेज गेंदबाज नसीम शाह का नाम शामिल है. नसीम शाह अभी तक भारत के खिलाफ चार टी20 मैचों में सात विकेट ले चुके हैं और चौथे स्थान पर काबिज हैं. लेकिन वो इस एशिया कप वाली टीम से बाहर हैं.

अर्शदीप सिंह 6

6/7

|

पिछले मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन से बाहर रहने वाले अर्शदीप सिंह का नाम भी टॉप-5 में शामिल है. अर्शदीप सिंह ने पाकिस्तान के खिलाफ चार मैचों में सात विकेट चटकाए और पांचवें स्थान पर काबिज हैं.

जसप्रीत बुमराह 7

7/7

|

वहीं टीम इंडिया के प्रमुख तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की बात करें तो पाकिस्तान के खिलाफ अभी तक वो सिर्फ चार टी20 मैच खेले हैं. जिसमें उनके नाम पांच विकेट दर्ज हैं. इसमें 14 रन देकर तीन विकेट बुमराह का बेस्ट स्पेल है.

Related Photo-Gallery
follow whatsapp