इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने वाली टीम इंडिया कमजोर थी! कुक ने उड़ाया मजाक, भारत के जख्मों पर छिड़का नमक

एलिस्टर कुक का कहना है कि भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से अपनी घरेलू धरती पर बुरी तरह हार गई. इसलिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम कोई सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम नहीं थी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारतीय कप्तान शुभमन गिल सीरीज ड्रॉ कराने के बाद जश्न मनाते हुए

Story Highlights:

भारत इस साल इंग्लैंड के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज ड्रॉ कराने में कामयाब रहा रहा था.

शुभमन गिल की बतौर कप्तान पहली टेस्ट सीरीज थी.

इंग्लैंड के दिग्गज बल्लेबाज एलिस्टेर कुक का कहना है कि इस साल के शुरू में इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैच की सीरीज ड्रॉ कराने वाली शुभमन गिल की अगुआई वाली भारतीय टीम मजबूत नहीं थी. गिल की अगुआई में भारतीय टीम इस साल पांच मैचों की टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराने में कामयाब रही थी.

इंग्लैंड ने दो दिन में जीता बॉक्सिंग डे टेस्ट, ऑस्ट्रेलिया को विकेट से हराया

गिल की टेस्ट कप्तान के रूप में यह पहली सीरीज थी. इस सीरीज से ठीक पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली दो स्टार बल्लेबाजों ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. ऐसे में भारतय टेस्ट टीम कई बड़े बदलाव के साथ इंग्लैंड दौरे पर गई, जहां उसने मेजबान को सीरीज पर कब्जा जमाने नहीं दिया और सीरीज ड्रॉ करा दी. अब कुक उस टीम को बेस्ट नहीं मानते. गिल ने उस सीरीज में शानदार प्रदर्शन किया और चार शतक की मदद से 754 रन बनाए.

अपने घर में साउथ अफ्रीका से हारी

कुक ने कहा कि भारतीय टीम के बहुत मजबूत नहीं होने के कारण ही इंग्लैंड यह सीरीज बराबर कराने में सफल रहा था. कुक ने यहां इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथे टेस्ट मैच के दौरान कहा कि इंग्लैंड टीम मैनेजमेंट भारत के खिलाफ सीरीज के प्रदर्शन की बात कर रहा है. उसने भारत के खिलाफ सीरीज ड्रॉ कराई, लेकिन यही भारतीय टीम साउथ अफ्रीका से अपनी घरेलू धरती पर बुरी तरह हार गई. इसलिए इंग्लैंड का दौरा करने वाली भारतीय टीम कोई सर्वश्रेष्ठ भारतीय टीम नहीं थी.

एशेज जीतने का सपना चकनाचूर

इंग्लैंड टीम की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने उसका एशेज जीतने का सपना चकनाचूर कर दिया है. शुरुआती तीन मैच में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को हराकर ट्रॉफी अपने पास रखने में कामयाब रही. इंग्लैंड ने बॉक्सिंग डे टेस्ट जीतकर इस सीरीज में अपना खाता खोला. मेलबर्न टेस्ट में इंग्लैंड ने दो दिन के अंदर ऑस्ट्रेलिया को हरा दिया. बेन स्टोक्स की टीम ने चार विकेट से जीत हासिल की.

पांच रिकॉर्ड्स के कारण बॉक्सिंग डे टेस्ट इतिहास के पन्नों में दर्ज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share