Ashes: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच मेलबर्न में खेला गया बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच दो दिन के अंदर खत्म हो गया है. इंग्लैंड ने दो दिन चले इस मुकाबले में पहली पारी में पिछड़ने के बाद ऑस्ट्रेलिया को चार विकेट से हरा दिया. जनवरी 2011 के बाद इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया में यह पहली जीत है.इसी के साथ बेन स्टोक्स की टीम लगातार तीन मैच हारने के बाद सीरीज में अपना खाता खोलने में कामयाब रही. हालांकि पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 3-1 से आगे है.
ADVERTISEMENT
रोहित और कोहली क्या तीसरे राउंड का मैच खेलेंगे? सामने आई लेटेस्ट अपडेट
इंग्लैंड ने शुरुआती तीनों मैच गंवाने के साथ ही एशेज ट्रॉफी को उठाने का हक पहले ही गंवा दिया है. वह मेलबर्न में सम्मान बचाने उतरी थी, मगर पहली पारी में पिछड़ने के बाद उसके लिए यह काम भी मुश्किल लग रहा था, मगर इंग्लिश गेंदबाजों ने शनिवार को पहले तो ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को 132 रन पर ढेर कर दिया. फिर जैकब बेथेल, जैक क्राउली और बेन डकेट की पारी के दम पर 175 रन का लक्ष्य 6 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया.
पहले दिन गिरे 20 विकेट
पहले दिन मेलबर्न में 20 विकेट गिरे. ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को इंग्लैंड ने 45.2 ओवर में 152 रन पर समेट दिया. जॉश टंग ने 11.2 ओवर में 45 रन पर पांच विकेट लिए. ऑस्ट्रेलिया के लिए पहली पारी में सबसे ज्यादा 35 रन माइकल नेसर ने बनाए. हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के बल्लेबाज इसका फायदा नहीं उठा और पूरी टीम 29.5 ओवर में 110 रन पर ऑलआउट हो गई और 42 रन से पहली पारी में पिछड़ गई.
132 रन पर ऑलआउट
दूसरे दिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी को समेटने में ज्यादा वक्त नहीं लिया और लंच ब्रेक के बाद 34.3 ओवर में 132 रन पर ऑलआउट कर दिया. ऑस्ट्रेलिया के लिए दूसरी पारी में सबसे ज्यादा 46 रन ट्रेविस हेड ने बनाए. 8 बल्लेबाज तो दोहरे आंकड़े तक भी नहीं पहुंच पाए. ब्रायडन कार्स ने 11 ओवर में 34 रन पर चार विकेट और बेन स्टोक्स ने तीन विकेट लिए.
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ने बीच मैच छोड़ा मैदान, स्टोक्स को झटका
ADVERTISEMENT










