ADVERTISEMENT
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार को एशेज की जंग शुरू हो गई है. दोनों टीमें पहले टेस्ट के लिए पर्थ में आमने सामने है, जहां बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया, मगर ऑस्ट्रेलिया के सुपरस्टार तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क ने मैच के पहले ही ओवर में इंग्लैंड को तगड़ा झटका दे दिया और पहले ही ओवर की आखिरी गेंद पर ओपनर जैक क्रॉली को एलबीडब्लयू आउट कर दिया.
एयर पॉल्यूशन के कारण दिल्ली से छिनी वनडे टूर्नामेंट के नॉकआउट्स की मेजबानी
इंग्लैंड को जीरो पर पहला झटका लगा. इसी के साथ इंग्लैंड एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया में अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई. 2010-11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की ओपनिंग पार्टनरशिप फेल रही है. एक बार फिर ओपनिंग पार्टनरशिप जीरो पर ही टूट गई. 15 साल में तीसरी बार और यह लगातार दूसरी बार ऑस्ट्रेलिया में इंग्लैंड की ओपनिंग पार्टनरशिप टीम का खाता तक नहीं खोल पाई.
2010- 11 के बाद से ऑस्ट्रेलिया दौरे पर इंग्लैंड की ओपनिंग
- 0 एंड्रयू स्ट्रॉस और एलिस्टर कुक, ब्रिस्बेन 2010/11
- 28 कुक और माइकल कारबेरी ब्रिस्बेन 2013/14
- 2 कुक और मार्क स्टोनमैन ब्रिस्बेन 2017/18
- 0 रॉरी बर्न्स और हसीब हमीद ब्रिस्बेन 2021/22
- 0 जैक क्रॉली और बेन डकेट पर्थ 2025/26
स्टार्क के नाम 24 विकेट
मिचेल स्टार्क अपने डेब्यू के बाद से एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उनके नाम 24 विकेट हो गए हैं. उनके डेब्यू के बाद से एक पारी के पहले ओवर में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में दूसरा नाम जेम्स एंडरसन का हैं, जिन्होंने 19 विकेट और तीसरे नंबर पर 10 विकेट के साथ केमार रोच है. स्टार्क ने पर्थ टेस्ट की पहली ही पारी में तबाही मचा दी. उन्होंने क्रॉली के बाद बेन डकेट और जो रूट को आउट करके इंग्लैंड को 39 रन पर तीन झटके दे दिए. रूट को भी स्टार्क ने डक पर आउट किया .
'गंभीर,गंभीर चिल्लाते रहते हैं', गौतम के सपोर्ट में उतरे बैटिंग कोच कोटक
ADVERTISEMENT










