The Ashes: एशेज की ट्रॉफी ऑस्ट्रेलिया के पास ही रहेगी. पैट कमिंस की अगुआई वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने एडिलेड में इंग्लैंड को 82 रन से हराकर अपने पास एशेज की ट्रॉफी को बरकरार रखा है. इसी के साथ बेन स्टोक्स की इंग्लैंड टीम का एशेज जीतने का सपना चकनाचूर हो गया. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया की टीम 3-0 से आगे हो गई है.
ADVERTISEMENT
Ashes: ऑस्ट्रेलियाई स्टार को एडिलेड टेस्ट के बीच ले जाना पड़ा अस्पताल
हालांकि एडिलेड में खेले गए तीसरे एशेज टेस्ट के आखिरी दिन इंग्लैंड ने सीरीज में अपनी उम्मीदों को बचाए रखने की काफी कोशिश की. जेमी स्मिथ, विल जैक्स, ब्रायडन कार्स ने मुकाबले को काफी करीब ला दिया था, मगर मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस की जोड़ी ने इंग्लैंड की टीम को 435 रन के लक्ष्य तक पहुंचने नहीं दिया और 82 रन पहले ही रोक दिया. इंग्लैंड की टीम आखिरी पारी में 352 रन ही बना पाई. एलेक्स कैरी प्लेयर ऑफ द मैच रहे. उन्होंने पहली पारी में 106 रन, दूसरी पारी में 72 रन बनाए और छह कैच भी लिए.
गेंदबाजों ने नाक में किया दम
ऑस्ट्रेलिया के 371 रन की पहली पारी के जवाब में इंग्लैंड ने 286 रन बनाए. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने ट्रेविस हेड की 170 रन की शानदार पारी की बदौलत अपनी दूसरी पारी में 349 रन बनाकर इंग्लैंड के सामने 435 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों की नाक में दम करके रख दिया. इंग्लैंड ने अपने चौथे दिन छह विकेट पर 207 रन बनाए थे. जिसके बाद उसके लिए जीत नामुमकिन लगने लगी.
ऑस्ट्रेलिया को करना पड़ा इंतजार
हालांकि 5वें और आखिरी दिन जेमी स्मिथ ने 60 रन की पारी खेलकर एक समय उम्मीद जगा दी थी. जब वो आउट हुए, तब तक इंग्लैंड का स्कोर 285 रन तक पहुंच गया था. टीम लक्ष्य के करीब पहुंचती नजर आने लगी थी, मगर फिर विल जैक्स 47 रन पर आउट हो गए और उसके बाद जोफ्रा आर्चर ने पवेलियन लौट गए. इंग्लैंड को आखिरी झटका जोश टंग के रूप में लगा. ब्रायडन कार्स 39 रन पर नॉटआउट रहे. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कुल छह विकेट, मिचेल स्टार्क ने चार विकेट, स्कॉट बोलैंड ने चार विकेट और नाथन लायन ने कुल पांच विकेट लिए.
Ind vs Pak: भारत और पाकिस्तान के बीच कब और कहां देखें एशिया कप का फाइनल?
ADVERTISEMENT










