मिचेल स्टार्क ने शुक्रवार सुबह आग उगलते हुए पर्थ स्टेडियम में एशेज 2025-26 की धमाकेदार शुरुआत की. इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने पहले बैटिंग करने का फैसला किया, मगर स्टार्क ने उनके फैसले को गलत साबित कर दिया. इंग्लैंड ने पहला सेशन खत्म होने तक 105 रन पर अपने चार विकेट गंवा दिए थे. स्टार्क ने नई गेंद से जबरदस्त गेंदबाजी की और अपने पहले पांच ओवर में तीन विकेट लिए. स्टार्क ने पारी के पहले ही ओवर से तबाही मचानी शुरू कर दी थी. ओवर की छठी गेंद पर ज़ैक क्रॉली की गेंद को फर्स्ट स्लिप में उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट करा दिया. क्रॉली छह गेंदों में डक पर आउट हो गए.
ADVERTISEMENT
वाशिंगटन सुंदर को नंबर-3 पर भेजने से टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर भड़के रहाणे
स्टार्क ने इसके बाद इंग्लैंड के दूसरे ओपनर बेन डकेट को LBW आउट किया. डकेट ने रिव्यू बर्बाद कर दिया, क्योंकि बॉल-ट्रैकर पर तीन रेड कार्ड दिखे, जिससे मेहमान टीम 6.4 ओवर में 33/2 पर लड़खड़ा रही थी. जो रूट ज़ोरदार स्वागत के बीच आए, मगर स्टार्क ने उन्हें ज्यादा देर तक क्रीज पर रहने नहीं दिया और तीसरी स्लिप में मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट करा दिया. स्टार्क ने 58 रन पर कुल सात विकेट लिए.
चौथी बार पहला ओवर
पर्थ टेस्ट में स्टार्क ने पहला ओवर फेंका. यह चौथी बार है जब स्टार्क ने एशेज टेस्ट का पहला ओवर फेंका है, जो किसी भी बॉलर का सबसे ज़्यादा है. इससे पहले वह जैक ग्रेगरी और डेनिस लिली के तीन-तीन बार की बराबरी कर थे. यह दूसरी बार भी है, जब स्टार्क ने एशेज सीरीज के पहले ओवर में विकेट लिया है. इससे पहले उन्होंने 2021 में ब्रिस्बेन में इंग्लैंड के ओपनर रोरी बर्न्स को क्लीन बोल्ड किया था. वह अब यह कमाल एक से ज़्यादा बार करने वाले पहले बॉलर बन गए हैं.
स्टार्क ने 100वां एशेज विकेट लिया
रूट को आउट करने के साथ ही स्टार्क ने एशेज सीरीज में 100 विकेट भी पूरे कर लिए. वह ऐसा करने वाले 21वें गेंदबाज बन गए. वहीं इस उपलब्धि को हासिल करने वाले 13वें ऑस्ट्रेलियाई बन गए हैं. स्टार्क ने पर्थ में जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, बेन स्टोक्स, जैमी स्मिथ, गस एटकिंसन और मार्क वुड को आउट किया. यह उनके टेस्ट करियर की बेस्ट गेंदबाजी भी है. स्टार्क की खौफनाक गेंदबाजी के आगे इंग्लैंड की टीम 172 रन पर ऑलआउट हो गई.
हालांकि इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने गेंद से कहर बरपाया और फाइफर लेकर ऑस्ट्रेलिया को मुश्किल में डाल दिया. पहले दिन का खेल समाप्त होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन पर अपने नौ विकेट गंवा दिए हैं.
स्टार्क को स्टोक्स ने दिया मुंहतोड़ जवाब, ऑस्ट्रेलिया ने 123 रन पर गंवाए 9 विकेट
ADVERTISEMENT










