ट्रेविस हेड ऑस्ट्रेलिया की सात जगहों पर टेस्ट शतक ठोकने वाले दुनिया के 5वें क्रिकेटर बने, एशेज का सबसे बड़ा रिकॉर्ड भी किया अपने नाम

Ashes: ट्रेविस हेड ने एशेज सीरीज 2025-26 में तीन लगा दिए हैं. सिडनी से पहले उन्होंने पर्थ और एडिलेड टेस्ट में भी शतक लगाया था. वह दिग्गज ओपनर्स की खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

सिडनी में शतक का जश्न मनाते हुए ट्रेविस हेड (pc: getty)

Story Highlights:

ट्रेविस हेड ने सिडनी में अपना 12वां टेस्ट शतक लगाया.

सिडनी में हेड का यह पहला टेस्ट शतक है.

Ashes: इंग्लैंड के खिलाफ 2025-26 एशेज सीरीज के पांचवें और आखिरी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के ट्रेविस हेड ने शानदार शतक लगा द‍िया. सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे मैच के तीसरे दिन उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अपना 12वां टेस्ट शतक और इस सीरीज का तीसरा शतक लगाया. हेड ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी के 40वें ओवर की पहली गेंद पर चौका लगाकर अपना शतक पूरा किया. उन्होंने 105 गेंदों में 100 रन पूरे किए.

'हमसे कोई बातचीत नहीं हुई', मुस्तफिजुर के मामले में BCCI अधिकारी का खुलासा

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर हेड का यह पहला टेस्ट शतक है और इसके साथ ही वह खिलाड़ियों की एक खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. हेड दुनिया के पांचवें क्रिकेटर बन गए हैं, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में सात अलग-अलग जगहों पर टेस्ट सेंचुरी बनाई है. उनसे पहले ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ और ओपनर जस्टिन लैंगर, मैथ्यू हेडन और डेविड वॉर्नर भी यह कारनामा कर चुके हैं.

हेड के नाम ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट शतक

2018 में टेस्ट डेब्यू करने वाले हेड का यह 65वां टेस्ट मैच है. उन्होंने एडिलेड ओवल में खेले गए अपने पिछले चार टेस्ट मैचों में चार शतक बनाए हैं. ब्रिस्बेन के द गाबा में उनके नाम दो शतक और कैनबरा के मनुका ओवल, होबार्ट के बेलेरिव ओवल, पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम, मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड और सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में एक-एक शतक भी है.

एक एशेज में तीन शतक

हेड इसके साथ ही एक एशेज सीरीज में ओपनर के तौर पर संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इस सीरीज में अपने तीसरे शतक के साथ हेड दिग्गजों के उस क्लब में शामिल हो गए हैं, जिन्होंने किसी एक एशेज सीरीज में टॉप ऑर्डर पर अपनी अलग छाप छोड़ी. इस लिस्ट में मैथ्यू हेडन, एलिस्टर कुक, माइकल स्लेटर और जैक हॉब्स जैसे दिग्गज खिलाड़ी शामिल हैं. हेड ने सिडनी से पहले पर्थ और एडिलेड में भी शतक लगा टीम को जीत दिला दी थी.

RCB में रहा भारतीय क्रिकेटर डोप टेस्ट में फेल, ये दवाएं लेते पकड़ा गया, सस्पेंड

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share