WTC Points Table: ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दूसरे टेस्ट में रौंदा, सीरीज में ली 2-0 की लीड, जानें पाइंट्स टेबल का हाल

WTC पाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया की टीम को फायदा हुआ है. टीम का पाइंट्स प्रतिशत 100 है. जबकि इंग्लैंड को नुकसान हुआ है और इंग्लैंड की टीम 7वें नंबर पर पहुंच चुकी है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

आक्राम अंदाज में जश्न मनाते स्टीव स्मिथ

Story Highlights:

WTC पाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया अभी भी नंबर 1 है

इंग्लैंड 7वें नंबर पर पहुंच चुकी है

ऑस्ट्रेलिया ने घर में अपना दबदबा बरकरार रखा और ऐशेज सीरीज में इंग्लैंड को दूसरी बार बुरी तरह हरा दिया. अब सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की लीड हासिल कर ली है. पहले चार-पांच सेशन तक तो मैच इधर-उधर झूलता रहा, लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने मैच पर पूरी तरह कब्जा कर लिया. कंगारुओं ने पहले बल्ले से, गेंद से और फिर फील्डिंग में कमाल कर इंग्लैंड को पटखनी दे दी. पहली पारी में इंग्लैंड 177 रन से पीछे रह गया था. बेन स्टोक्स और विल जैक्स ने काफी देर तक लड़ते रहे, लेकिन आखिर में ऑस्ट्रेलिया ने बाजी मार ही ली.

1 ऑस्ट्रेलिया 5 5 0 0 60 100
2 साउथ अफ्रीका 4 3 1 0 36 75.00
3 श्रीलंका 2 1 0 1 16 66.67
4 पाकिस्तान 2 1 1 0 12 50.00
5 भारत 9 4 4 1 52 48.15
6 न्यूजीलैंड 1 0 0 1 4 33.33
7 इंग्लैंड 7 2 4 1 26 30.95
8 बांग्लादेश 2 0 1 1 4 16.67
9 वेस्टइंडीज 6 0 5 1 5 5.56

ऑस्ट्रेलिया को WTC में फायदा

इंग्लैंड ने ऑस्ट्रेलिया को दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने को मजबूर जरूर किया, लेकिन यहां टारगेट बेहद छोटा था. ऑस्ट्रेलिया ने जल्दी-जल्दी 10 ओवर में ही मैच खत्म कर दिया. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया ने नए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप साइकिल में अपना सारा मैच जीतने का सिलसिला जारी रखा. पांच में से पांच मैच जीते और 100% अंक के साथ टॉप पर बने हुए हैं.

7वें नंबर पर खिसका इंग्लैंड

दूसरी तरफ इंग्लैंड लगातार तीन टेस्ट हारकर सातवें नंबर पर खिसक गया. अगस्त टीम को घर में भारत से हार मिली थी और अब ऑस्ट्रेलिया से दो हार. उनका परसेंटेज सिर्फ 30.95 रह गया है, जो भारत, पाकिस्तान और न्यूजीलैंड से भी कम है. अगर इंग्लैंड को WTC फाइनल में पहुंचना है तो अब बहुत मेहनत करनी पड़ेगी. टीम सात मैचों में चार हार चुकी है, ऊपर से दो अंक की पेनल्टी भी कट चुकी है. अभी चार सीरीज और बची हैं, जिनमें ये ऐशेज के तीन मैच भी शामिल हैं. ऐसे में अगर इंग्लैंड को कुछ कमाल करना है तो उन्हें एशेज के अगले तीनों मैच जीतने होंगे.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share