Ashes Series के तीसरे टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया ने 8 विकेट पर 326 रन बना लिए हैं. स्टीव स्मिथ की गैरमौजूदगी में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने आए उस्मान ख्वाजा ने 82 रनों की शानदार पारी खेली. इसके बाद विकेटकीपर बल्लेबाज एलेक्स कैरी ने मुश्किल समय में शतक जड़कर टीम को संभाला. कैरी ने 106 रन बनाए और मिचेल स्टार्क के साथ महत्वपूर्ण साझेदारी की. इंग्लैंड की तरफ से जोफ्रा आर्चर ने 3 विकेट लिए, जबकि विल जैक्स और ब्रायडन कार्स को 2-2 विकेट मिले. दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में है.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









