महिला एशेज : पहले 3 विकेट फिर खेली 91 रन की तूफानी पारी, ऑस्ट्रेलिया की मैक्ग्रा अंग्रेजों पर पड़ी भारी

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

नई दिल्ली। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा जारी है. पुरुषों की एशेज सीरीज पर हाल ही में ऑस्ट्रेलिया ने दमदार प्रदर्शन करते हुए उसे 4-0 से अपने नाम किया था. 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 4 मैचों में हराया जबकि एक मैच इंग्लैंड ड्रॉ करने में कामयाब रहा था. ऐसे में अपने घर में खेली जाने वाली एशेज सीरीज में पुरुषों के बाद ऑस्ट्रेलिया की महिला खिलाड़ियों ने भी शानदार आगाज किया है. तीन मैचों की टी20 सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने इंग्लैंड की महिला टीम को 9 विकेट से बुरी तरह हराया. इसमें ऑस्ट्रेलिया के लिए जीत की हीरो ताहिला मैकग्रा रहीं. जिन्होंने पहले गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट झटके और उसके बाद 91 रनों की शानदार पारी खेलकर कभी भी इंग्लैंड की टीम को हावी नहीं होने दिया.

 

इंग्लैंड ने दिया था 170 रनों का लक्ष्य 
दरअसल, पुरुष एशेज की समाप्त के बाद ऑस्ट्रेलिया में महिल एशेज का रोमांच शुरू हो चुका है. जिसके पहले मैच में एडिलेड के मैदान पर इंग्लैंड की महिला टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट पर 169 रन बनाए. उसकी तरफ से सबसे अधिक 70 रनों की पारी डैनी व्याट ने खेली और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया. व्याट के अलावा नेट स्कीवर ने भी 32 रनों का महत्वपूर्ण योगदान दिया. ऑस्ट्रेलिया की तरफ से गेंदबाजी में सबसे अधिक तीन विकेट ताहिला मैकग्रा ने लिए.

 

मैकग्रा और लेनिंग के बीच हुई 146 रनों की साझेदारी 
इस तरह 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरे ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम की सलामी बल्लेबाज कप्तान मेग लेनिंग और एलिसा हीली की सधी हुई शुरुआत रही. 26 रन के स्कोर पर एलिसा सिर्फ 7 रन बनाकर चलती बनी. इसके बाद गेंदबाजी में तीन विकेट चटकाने वाली ताहिला मैकग्रा मैदान में उतरी और उन्हें आते ही बल्ले से धमाल मचाना शुरू कर दिया. मैकग्रा ने कप्तान लेनिंग के साथ 146 रनों की अजेय साझेदारी निभाई और टीम को 17 ओवर में ही 170 रनों के लक्ष्य तक पहुंचा दिया. इस दौरान मैक्ग्रा ने 49 गेंदों में 91 रनों की नाबाद पारी खेली. जिसमें उन्होंने 13 चौके और एक छक्का लगाया. जबकि कप्तान लेनिंग भी क्रीज आर टिकी रहीं और उन्होंने 44 गेंदों में नाबाद 64 रन बनाए. जिसके चलते इंग्लैंड की महिला गेंदबाज मैच में वापसी नहीं कर सकी और लेनिंग व मैकग्रा के आगे उन्होंने घुटने टेंक दिए.

 

टी20, टेस्ट और वनडे सीरीज होंगी 
बता दें कि पुरुष एशेज सीरीज के बाद महिला एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच सिर्फ तीन मैचों की टी20 सीरीज ही नहीं बल्कि इसके बाद एकमात्र टेस्ट और अंत में तीन वनडे मैचों की सीरीज भी खेली जाएगी. इस तरह पुरुषों की हार के बाद इंग्लैंड की महिला टीम जीत दर्ज करके स्वदेश वापस जाना चाहेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share