श्रीलंका की अंडर-19 वर्ल्ड कप टीम का ऐलान, 10 मैचों में दो फिफ्टी लगाने वाला बल्लेबाज बना कप्तान

अंडर 19 वर्ल्ड कप में श्रीलंका की कप्तानी विमथ दिंसारा करेंगे. जो पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले 10 मैचों में उन्होंने दो नॉटआउट फिफ्टी लगाई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विमथ दिंसारा श्रीलंका टीम के कप्तान बने. (PC: Sri Lanka Tweet)

Story Highlights:

इस महीने से अंडर 19 वर्ल्ड कप की शुरुआत.

श्रीलंका की टीम 17 जनवरी को अपना पहला मैच खेलेगी.

ICC U19 World Cup 2026: श्रीलंका ने ICC U19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है. 15 जनवरी से शुरू होने वाले टूर्नामेंट के लिए 15 खिलाड़ियों का स्क्वॉड चुना है. ज़िम्बाब्वे और नामीबिया इस टूर्नामेंट की मेजबानी करेंगे. U19 क्रिकेट वर्ल्ड कप 2026 में कुल 16 टीमें खिताब के लिए मुकाबला करेंगी. श्रीलंका को ग्रुप C में जापान, आयरलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ रखा गया है. वे टूर्नामेंट का अपना पहला मैच 17 जनवरी को जापान के खिलाफ खेलेंगे, जिसके बाद 19 जनवरी को आयरलैंड से मुकाबला होगा.

2027 वर्ल्ड कप के बाद खत्म हो जाएगा वनडे क्रिकेट! भारतीय दिग्गज ने बताई वजह

इसके बाद वे 23 जनवरी को ग्रुप स्टेज के अपने आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया का सामना करेंगे, जो उनके लिए एक मुश्किल मैच होगा. ऑस्ट्रेलिया डिफेंडिंग चैंपियन है, जिसने 2024 में पिछले एडिशन के फाइनल में भारत को हराया था. तीनों मैच नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड, विंडहोक में खेले जाएंगे.

विमथ दिंसारा को कप्तानी

इस टूर्नामेंट में श्रीलंका की कप्तानी विमथ दिंसारा करेंगे. जो पिछले कुछ मैचों से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं. पिछले 10 मैचों में उन्होंने दो नॉटआउट फिफ्टी लगाई. कविजा गमागे को उनका डिप्टी बनाया गया है. दिंसारा कोलंबो के रॉयल कॉलेज के हैं, जबकि गमागे किंग्सवुड कॉलेज के हैं.

पहली बार ख‍िताब जीतने पर नजर

इसके अलावा श्रीलंका ने देश भर के अलग-अलग जाने-माने स्कूलों और कॉलेजों से उभरते हुए खिलाड़ियों को चुना, जिससे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग में एक अच्छी बैलेंस्ड टीम बनी. श्रीलंका की नजर पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप का ख‍िताब जीतने पर है. वे टूर्नामेंट की तैयारी जल्दी शुरू करने के लिए एक जनवरी को नामीबिया जाएंगे. पिछले महीने श्रीलंका ने UAE में U19 एशिया कप 2025 में अच्छा प्रदर्शन किया था और सेमीफाइनल तक पहुंचे थे, जहां वे भारत से हार गए थे.

श्रीलंका स्क्वॉड: विमथ दिंसारा (कप्तान), कविजा गामागे (उप कप्तान), दिमंथा महाविथाना, वीरन चामुदिथा, डुलनिथ सिगेरा, चमिका हेंतिगाला, एडम हिल्मी, चमारिन्दु नेथसारा, सेठमिका सेनेविरत्ने, कुगाथास मथुलन, रसिथ निमसारा, विग्नेश्वरन आकाश, जीवनंथा श्रीराम, सेनुजा वेकुनागोडा, मालिन्था सिल्वा.

T20 World Cup से पहले ऑस्ट्रेलियाई कप्तान ने ठोका T20 करियर का सबसे तेज शतक

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share