U-19 World Cup: भारतीय कप्तान से टॉस के दौरान हाथ न मिलाने पर बांग्लादेश ने मानी गलती, बोर्ड को देनी पड़ी सफाई, जानें क्या कहा

टॉस के दौरान बांग्लादेश के उपकप्तान जवाद अबरार ने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ नहीं मिलाया. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाथ न मिलाने पर गलती मानी और सफाई दी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

टॉस के वक्त आयुष म्हात्रे और जवाद अबरार (PC: Getty)

Story Highlights:

भारत और बांग्लादेश के बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप का मुकाबला.

टॉस के वक्त भारतीय कप्तान से बांग्लादेश ने नहीं मिलाया हाथ.

भारत और बांग्लादेश की टीम अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के 7वें मैच में आमने- सामने हैं और इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बैटिंग का न्योता दिया. टॉस के वक्त दो ऐसी घटनाएं हुई, जिसे हर किसी का ध्यान खींच लिया. पहले तो यह कि टॉस के लिए बांग्लादेश के कप्तान की जगह उपकप्तान आए और दूसरी घटना हाथ मिलाने को लेकर है. टॉस के दौरान बांग्लादेश की उपकप्तान जवाद अबरार ने भारतीय कप्तान आयुष म्हात्रे से हाथ नहीं मिलाया. अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाथ न मिलाने पर गलती मानी और सफाई दी. 

UP ने तीन दिन में दूसरी बार MI को हराया, हरमनप्रीत की टीम को 22 रन से धूल चटाई

बोर्ड ने बयान जारी करके कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ज़िम्बाब्वे और नामीबिया में बांग्लादेश और भारत के बीच ICC अंडर 19 वर्ल्ड कप मैच से पहले टॉस के दौरान अनजाने में हुई एक गलती पर ध्यान दिया. बीमारी के कारण नियमित कप्तान अज़ीज़ुल हकीम टॉस में शामिल नहीं हो पाए और उप-कप्तान ज़वाद अबरार ने इस मौके पर टीम का प्रतिनिधित्व किया.

अनजाने में नहीं मिलाया हाथ 

बोर्ड ने कहा कि अबरार ने अनजाने में म्हात्रे से हाथ नहीं मिलाया. ध्यान भटकने की वजह से ऐसा हुआ है. उन्होंने कहा कि BCB यह साफ करना चाहता है कि विपक्षी कप्तान से हाथ न मिलाना पूरी तरह से अनजाने में हुआ था और यह ध्यान भटकने की वजह से हुआ. विपक्षी टीम को लेकर असम्मान या लापरवाही दिखाने का कोई इरादा नहीं था. 

मामले को गंभीरता से लिया

बोर्ड ने इस मामले को पूरी गंभीरता से लिया है, क्योंकि क्रिकेट की भावना को बनाए रखना और विरोधियों का सम्मान करना किसी भी स्तर पर बांग्लादेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक जरूरी शर्त है और टीम मैनेजमेंट को तुरंत इस बारे में सलाह दी गई है. खिलाड़ियों को भी विरोधी टीमों के साथ सभी बातचीत में खेल भावना, भाईचारे और आपसी सम्मान के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की अपनी ज़िम्मेदारी याद दिलाई गई है. 

दरअसल टॉस के दौरान अबरार को म्हात्रे के पास से निकलते हुए देखा गया था. इस दौरान अबरार और म्हात्रे के बीच किसी तरह का कोई आई कॉन्टैक्ट तक नहीं हुआ. जिसे दोनों देशों के बीच चल रहे राजनीतिक तनाव से जोड़ते हुए देखा जा रहा है. इससे पहले भारत की सीनियर टीम ने एश‍िया कप में पाकिस्तान से हाथ नहीं मिलाया था. 

टूटा 232 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड, 40 रन बचाकर जीत गई टीम

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share