Teams and Groups Announced for Tournament: अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 की शुरुआत इसी सप्ताह से होने जा रही है. 15 जनवरी के दिन पहला मुकाबला खेला जाएगा. यह अंडर 19 वर्ल्ड कप का 16वां एडिशन है. इस बार अफ्रीका महाद्वीप के दो देश जिम्बाब्वे और नामीबिया इसकी मेजबानी कर रहे हैं. सभी बड़ी टीमों के साथ ही उभरती हुई टीमें भी इसका हिस्सा हैं. ऐसे में जान लेते हैं कि कौन-कौनसी टीमें अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में खेल रही. इसका क्या फॉर्मेट है, कहां पर मैच खेले जाएंगे और टूर्नामेंट कब से कब तक आयोजित होगा.
ADVERTISEMENT
U19 World Cup के सभी 16 देशों की ये है स्क्वॉड, जानिये कौन किस टीम का है कप्तान
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 में कितनी और कौनसी टीमें खेल रही है
अंडर 19 वर्ल्ड कप में कुल 16 टीमें खेल रही हैं जिन्हें चार-चार के चार ग्रुप में बांटा गया है. टूर्नामेंट में सबसे सफल टीम भारत, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान, श्रीलंका, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अफगानिस्तान, न्यूजीलैंड, वेस्ट इंडीज, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, जापान, अमेरिका, तंजानिया और स्कॉटलैंड खेल रहे हैं. तंजानिया पहली बार अंडर 19 वर्ल्ड कप में शामिल हुआ है. उसने अफ्रीका क्वालिफायर्स के सभी मैच जीतकर इसमें जगह बनाई.
अंडर 19 वर्ल्ड कप में कौनसी टीम किस ग्रुप का हिस्सा है
ग्रुप ए
ऑस्ट्रेलिया, आयरलैंड, जापान, श्रीलंका
ग्रुप बी
बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड, अमेरिका
ग्रुप सी
इंग्लैंड, पाकिस्तान, स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे
ग्रुप डी
अफगानिस्तान, साउथ अफ्रीका, तंजानिया, वेस्ट इंडीज
अंडर 19 वर्ल्ड कप का क्या फॉर्मेट है
अंडर 19 वर्ल्ड कप में पहले सभी टीमें अपने ग्रुप में एक-एक बार एक दूसरे से खेलेंगी. इसके बाद हर ग्रुप की टॉप तीन आगे सुपर सिक्सेज में जाएंगी. यहां छह-छह टीमों के दो ग्रुप रहेंगे. एक तरफ ग्रुप ए व डी की कुल छह टीम रहेंगी तो दूसरी तरफ ग्रुप बी व सी की छह टीम होंगी. सुपर सिक्सेज में हर टीम ग्रुप स्टेज के अंक, जीत और नेट रन रेट को साथ लेकर जाएगी. ये अंक, जीत और नेट रन रेट उन्हीं टीमों वाले बरकरार रहेंगे जो सुपर सिक्स में पहुंची है.
सुपर सिक्सेज में हर टीम कुल दो मैच खेलेगी. किस टीम को सुपर सिक्सेज में किससे खेलना है इसका फैसला ग्रुप स्टेज में उनकी रैंकिंग और उनके साथ सुपर सिक्स की रैंक पर निर्भर करेगा. वह अपने ग्रुप से आने वाले टीमों से नहीं भिड़ेगी. जैसे- ए1 टीम अपने ग्रुप में डी1 टीम से नहीं खेलेगी. वह डी2 और डी3 का सामना करेगी. सुपर सिक्सेज के प्रत्येक ग्रुप की टॉप-2 टीमें सेमीफाइनल में जाएगी जहां पर खिताबी मुकाबले के लिए फैसला होगा.
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के वेन्यू कौनसे हैं
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 के सभी मुकाबले नामीबिया और जिम्बाब्वे में होंगे. ये दोनों ग्रुप स्टेज के 12-12 मैच कराएंगे. सुपर सिक्सेज के मुकाबले भी दोनों देशों में बंटेंगे. सेमीफाइनल और फाइनल जिम्बाब्वे में खेले जाएंगे. नामीबिया में विंडहुक के नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड और एचपी ओवल में मैच होंगे. जिम्बाब्वे में क्वींस स्पोर्ट्स क्लब, बुलावायो, हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे और ताकाशिंगा स्पोर्ट्स क्लब, हरारे में मैच रखे गए हैं. फाइनल हरारे स्पोर्ट्स क्लब में होगा.
अंडर 19 वर्ल्ड कप के मैच कब से कब तक होंगे
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2026 का आगाज 15 जनवरी से होगा. पहला मुकाबला भारत और अमेरिका के बीच बुलावायो में है. 24 जनवरी तक ग्रुप स्टेज के मैच खेले जाएंगे. 25 जनवरी से सुपर सिक्सेज के मुकाबले शुरू होंगे जो 1 फरवरी तक चलेंगे. 3 व 4 फरवरी को सेमीफाइनल होंगे और 6 फरवरी को फाइनल खेला जाना है.
कैफ-कोहली से लेकर यश धुल तक, ये हैं भारत को U-19 वर्ल्ड कप जिताने वाले कप्तान
ADVERTISEMENT










