IPL 2026: Shubman Gill की कप्तानी और GT की रणनीति पर Ashish Nehra ने तोड़ी चुप्पी

IPL 2026 Auction से पहले Gujarat Titans के Head Coach Ashish Nehra ने टीम की रणनीति और 12.90 करोड़ रुपये के पर्स पर खुलकर बात की है. Sports Tak के साथ खास बातचीत में Nehra ने साफ किया कि टीम 'Desperation' के साथ नीलामी में नहीं जाएगी. उन्होंने कहा, 'Desperation तो डेफिनिट्ली हमारा मंत्र नहीं है क्योंकि मेरी तो एक पसंदी सोच है की डेस्परेशन आपको कहीं नहीं पहुंचाएगी'. Nehra ने कप्तान Shubman Gill की तारीफ करते हुए उन्हें 'India के दो फॉर्मेट का कप्तान' बताया और कहा कि टीम का कोर सेटल है. 16 दिसंबर को Abu Dhabi में होने वाले Mini Auction में GT की नजरें कुछ खास स्लॉट्स भरने पर होंगी, लेकिन वे किसी भी खिलाड़ी के पीछे भागने की बजाय 'Open Mind' से जाएंगे. Nehra ने यह भी कहा कि 12.90 करोड़ का पर्स कम लग सकता है लेकिन उनकी टीम के पास पहले से ही 20 खिलाड़ी मौजूद हैं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

IPL 2026 Auction से पहले Gujarat Titans के Head Coach Ashish Nehra ने टीम की रणनीति और 12.90 करोड़ रुपये के पर्स पर खुलकर बात की है. Sports Tak के साथ खास बातचीत में Nehra ने साफ किया कि टीम 'Desperation' के साथ नीलामी में नहीं जाएगी. उन्होंने कहा, 'Desperation तो डेफिनिट्ली हमारा मंत्र नहीं है क्योंकि मेरी तो एक पसंदी सोच है की डेस्परेशन आपको कहीं नहीं पहुंचाएगी'. Nehra ने कप्तान Shubman Gill की तारीफ करते हुए उन्हें 'India के दो फॉर्मेट का कप्तान' बताया और कहा कि टीम का कोर सेटल है. 16 दिसंबर को Abu Dhabi में होने वाले Mini Auction में GT की नजरें कुछ खास स्लॉट्स भरने पर होंगी, लेकिन वे किसी भी खिलाड़ी के पीछे भागने की बजाय 'Open Mind' से जाएंगे. Nehra ने यह भी कहा कि 12.90 करोड़ का पर्स कम लग सकता है लेकिन उनकी टीम के पास पहले से ही 20 खिलाड़ी मौजूद हैं.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share