IND vs SA: रांची वनडे में जीत के बाद भारतीय तेज गेंदबाज Harshit Rana ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Flying Kiss विवाद और सोशल मीडिया ट्रोलिंग पर खुलकर बात की. उन्होंने आलोचकों को जवाब देते हुए कहा, 'मुझे इन सब चीजों से कोई फर्क नहीं पड़ता कि बाहर क्या बातें हो रही हैं या मेरे बारे में कोई क्या बोल रहा है.' हर्षित ने सीनियर खिलाड़ियों Rohit Sharma और Virat Kohli के सपोर्ट की तारीफ करते हुए टीम के माहौल को 'Happy Environment' बताया. उन्होंने कहा कि ये दिग्गज खिलाड़ी हमेशा यंगस्टर्स को मोटिवेट करते हैं. इसके अलावा, हर्षित ने Arshdeep Singh के साथ अपनी गेंदबाजी पार्टनरशिप और नई गेंद से रणनीति पर भी चर्चा की.
ADVERTISEMENT




