ILT20 2025 में Abu Dhabi Knight Riders (ADKR) ने Gulf Giants को 4 विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की और पॉइंट्स टेबल के Top 4 में जगह बना ली. इस मुकाबले में अनुभवी भारतीय स्पिनर Piyush Chawla ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 4 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट झटके. Gulf Giants ने पहले बल्लेबाजी करते हुए Rahmanullah Gurbaz की 72 रनों की पारी की बदौलत 165 रन बनाए थे. जवाब में ADKR ने Phil Salt (35), Alex Hales (46) और Andre Russell (21) की पारियों के दम पर 19.2 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया.
ADVERTISEMENT
यह न्यूज़ भी देखें









