DP World ILT20 Season 4 के आगाज से पहले सभी टीमों के कप्तानों ने अपनी तैयारियों पर बात की है. इस सीजन में West Indies के दिग्गज Jason Holder को Abu Dhabi Knight Riders (ADKR) का नया कप्तान बनाया गया है. होल्डर ने कहा, 'ADKR की कप्तानी करना मेरे लिए एक शानदार अवसर है.' वहीं, Desert Vipers के कप्तान Lockie Ferguson (जिन्हें ट्रांसक्रिप्ट में 'Lucky' कहा गया है) ने अपने पिछले सीजन के अनुभव को साझा किया. Gulf Giants में शामिल हुए Moeen Ali ने भी अपनी नई टीम के साथ जुड़ने पर खुशी जताई. डिफेंडिंग चैंपियन Dubai Capitals के कप्तान Dasun Shanaka ने भी खिताब बचाने की चुनौती पर बात की. James Vince ने Gulf Giants की पिछली सफलताओं को याद किया. यह टूर्नामेंट 2 दिसंबर 2025 से शुरू हो रहा है.
ADVERTISEMENT







