IND vs SA 3rd ODI: विशाखापत्तनम में होने वाले निर्णायक वनडे मैच से पहले भारतीय टीम के असिस्टेंट कोच Ryan ten Doeschate ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में Dew Factor और टॉस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने कहा, 'The dew factor is so big yet its obviously not our fault, but it is our responsibility to find a way to get around that.' Ten Doeschate ने माना कि वनडे क्रिकेट में पहले और बाद में बैटिंग करने के बीच अंतर बढ़ रहा है. उन्होंने टीम के लगातार टॉस हारने पर भी चुटकी ली और इसे 'One in a million' संयोग बताया. इसके अलावा उन्होंने Washington Sundar की भूमिका और गीली गेंद से अभ्यास पर भी चर्चा की.
ADVERTISEMENT






