बांग्लादेश क्रिकेट में उस वक्त बड़ा विवाद खड़ा हो गया जब बीसीबी डायरेक्टर एम नजमुल इस्लाम ने पूर्व कप्तान तमीम इकबाल को 'इंडियन एजेंट' करार दिया। यह विवाद तब शुरू हुआ जब तमीम ने बीसीबी के भारत में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप के बहिष्कार की संभावना पर अपनी राय रखी। तमीम इकबाल ने कहा, '90-95% रेवेन्यू आईसीसी से आता है' और बोर्ड को आईसीसी से दुश्मनी मोल लेने के बजाय बातचीत से मुद्दे सुलझाने चाहिए। उन्होंने जोर दिया कि कोई भी फैसला देश के क्रिकेट और क्रिकेटरों के भविष्य को ध्यान में रखकर लिया जाना चाहिए। इस बयान के बाद नजमुल इस्लाम ने उन्हें 'प्रूव्ड इंडियन एजेंट' कह दिया, जिसकी तमीम के भाई नफीस इकबाल और तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद ने कड़ी निंदा की है। तस्कीन ने इस टिप्पणी को एक लेजेंड खिलाड़ी के लिए बेहद अपमानजनक और देश के क्रिकेट हित के खिलाफ बताया है।
ADVERTISEMENT









