ऋतुराज गायकवाड़ ने फिर उड़ाया शतक, 10 मैच में 8वीं बार 100 के पार, रिकॉर्ड्स के बने बादशाह

ऋतुराज गायकवाड़ रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके शतक उड़ाने का सिलसिला जारी है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

ऋतुराज गायकवाड़ रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं. उनके शतक उड़ाने का सिलसिला जारी है. विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में महाराष्ट्र की तरफ से खेलते हुए ऋतुराज गायकवाड़ ने फाइनल मुकाबले में भी शतक उड़ाया. सौराष्ट्र के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उन्होंने 108 रन की पारी खेली. इसमें 131 गेंदों का सामना किया और सात चौके व चार छक्के लगाए. यह उनका इस सीजन में लगातार तीसरा शतक रहा. इससे पहले उन्होंने क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश के खिलाफ 220, सेमीफाइनल में असम के खिलफ 168 रन की पारियां खेली थीं. वे पहले बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस टूर्नामेंट के तीनों नॉकआउट मैचों में लगातार शतक लगाए हैं.

 

गायकवाड़ का यह विजय हजारे ट्रॉफी की 10 पारियों में आठवां शतक हैं. उन्होंने इस साल पांच मैच में चार शतक लगाए और यही करिश्मा पिछले साल भी किया था. वे एक सीजन में सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर हैं. उनसे आगे केवल नारायण जगदीशन हैं जिन्होंने इसी सीजन यानी साल 2022 में पांच शतक लगाए. गायकवाड़ के अलावा विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, पृथ्वी शॉ ने भी एक सीजन में चार-चार शतक लगाए हैं.

 

 

ऋतुराज गायकवाड़ के नाम विजय हजारे ट्रॉफी में 12 शतक हो गए हैं. इस टूर्नामेंट में उनसे ज्यादा शतक किसी के नहीं हैं. गायकवाड़ ने अंकित बावने और रॉबिन उथप्पा को पीछे छोड़ा जिन्होंने 11 शतक लगा रखे हैं. फाइनल में शतक के साथ गायकवाड़ के लिस्ट ए क्रिकेट के आंकड़े कमाल के हो गए हैं. कम से कम 50 पारियां खेलने वाले बल्लेबाजों में गायकवाड़ अभी इकलौते बल्लेबाज हैं जिनकी औसत 60 से ऊपर हैं. उन्होंने 71 पारियों में 61.12 की औसत से 4034 रन बनाए हैं. इस फॉर्मेट में उनके नाम 15 शतक और 16 अर्धशतक हैं.

 

ऋतुराज गायकवाड़ इस साल विजय हजारे ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वालों बल्लेबाजों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं. उन्होंने पांच मैच में 220 की औसत से 660 रन बनाए हैं. उनकी स्ट्राइक रेट 113.59 की रही है. उन्होंने इस दौरान 46 चौके और 34 छक्के लगाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share