ऋतुराज गायकवाड़ का जलजला, 6 गेंद में उड़ाए लगातार 7 छक्के, ठोका दोहरा शतक

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

युवा बल्लेबाज ऋतुराज गायकवाड़ ने इतिहास रच दिया. उन्होंने महाराष्ट्र की कप्तानी करते हुए विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में उत्तर प्रदेश के खिलाफ डबल सेंचुरी ठोक दी. उन्होंने नाबाद 220 रन की पारी खेली. ऋतुराज गायकवाड़ ने 159 गेंदों का सामना किया और 10 चौके और 16 छक्के लगाए. उन्होंने शतकीय पारी के दौरान एक ओवर में लगातार सात छक्के लगाए. सात छक्कों में एक सिक्स नो बॉल गेंद पर भी आया. यह ओवर बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह ने फेंका था. उनके ओवर से ऋतुराज ने 42 रन बटोरे छक्के लगाकर बटोरे. इसके साथ ही ऋतुराज पहले बल्लेबाज बन गए जिन्होंने लगातार सात छक्के लगाए हैं.

 

ऋतुराज गायकवाड़ ने 109 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से शतकीय आंकड़ा पूरा किया. यह इस साल विजय हजारे ट्रॉफी  के तीन मैचों में उनका दूसरा शतक है जबकि इस टूर्नामेंट की पिछली आठ पारियों में छठी बार वे 100 रन के पार गए हैं. ऋतुराज गायकवाड़ के शतक के बूते महाराष्ट्र ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में पांच विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया. ऋतुराज गायकवाड़ ने अपनी इस पारी से कई रिकॉर्ड तोड़े. साथ ही भारतीय टीम में सेलेक्शन के दावे को और मजबूती दी है. वे इस विजय हजारे ट्रॉफी में दोहरा शतक लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. उनसे पहले नारायण जगदीशन और समर्थ व्यास ऐसा कर चुके हैं.

 

 

अपनी पारी के दौरान ऋतुराज गायकवाड़ ने 50, 100 और 200 रन का आंकड़ा छक्का लगाकर पार किया. मजेदार बात रही कि इन मौकों पर हर बार छक्का खाने वाले शिवा सिंह ही रहे. गायकवाड़ ने अपने पहले 50 रन 71 गेंदों में पूरे किए थे. इनमें केवल एक सिक्स था. इसके बाद अगली 89 गेंद में 170 रन उड़ा दिए. इनमें 15 छक्के लगाए.

 

 

71 गेंद में फिफ्टी और फिर कोहराम

46 ओवर के बाद ऋतुराज गायकवाड़ 143 गेंद में 157 रन बनाकर खेल रहे थे. इसके बाद अगले चार ओवर में उन्होंने कोहराम मचा दिया. उन्होंने 47वें ओवर में एक छक्का लगाया. 48वें ओवर में उन्हें केवल एक ही गेंद खेलने को मिली तब उनका स्कोर 164 रन था. मगर 49वें ओवर पूरी कहानी बदल गई. इस ओवर में हर गेंद पर छक्का आया. इसके जरिए उन्होंने अपना पहला दोहरा शतक लगाया था. आखिरी ओवर कार्तिक त्यागी ने फेंका और इसमें गायकवाड़ ने दो छक्के उड़ाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share