भारत में इन दिनों लिस्ट ए यानि 50 ओवरों की घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) का जलवा जारी है. जिसमें एक से बढ़कर एक दमदार प्रदर्शन से कई भारतीय घरेलू खिलाड़ी सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुंबई के लिए नंबर पांच या फिर छह पर बल्लेबाजी करने वाले सरफराज खान ने भी एक बार फिर से अपने बल्ले की चमक बिखेरी है. सरफराज ने अजिंक्य रहाणे की कप्तानी वाली मुंबई के लिए 117 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. जिससे उनकी टीम मुंबई ने विशाल 338 रनों के टारगेट को बौना बना दिया. हालांकि इसमें मुंबई के कप्तान रहाणे ने 88 रनों की पारी जबकि पृथ्वी शॉ ने 51 रनों की पारी से अहम योगदान दिया.
ADVERTISEMENT
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में प्रथम सिंह ने भी जड़ा शतक
गौरतलब है कि रांची के मैदान पर रेलवे ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. उसकी तरफ से हालांकि सलामी बल्लेबाज शिवम चौधरी जल्द ही 6 रन बनाकर चलते बने. मगर तीन नंबर पर बल्लेबाजी करने आए प्रथम सिंह ने 108 गेंदों पर 8 चौके और 6 छक्कों से 109 रनों की दमदार शतकीय पारी खेली. रेलवे की तरफ से प्रथम के अलावा मोहम्मद सैफ ने भी 77 गेंदों पर 92 रनों की पारी के दौरान 4 छक्के और 7 चौके लगाए. प्रथम और सैफ के बीच तीसरे विकेट के लिए 140 रनों की साझेदारी हुई. जिससे रेलवे ने पहले खेलते हुए मुंबई के सामने 5 विकेट पर 337 रन बनाए.
338 रनों का दिया टारगेट
ऐसे में 338 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरे मुंबई के सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ और यशस्वी जायसवाल हालांकि बढ़िया शुरुआत नहीं कर सके. यशस्वी दो गेंदों में चार रन बनाकर चलते बने. जबकि शॉ ने एक छोर से तेज बल्लेबाजी जारी रखी. इसका आलम यह रहा कि उन्होंने 47 गेंदों में 8 चौके से 51 रनों की पारी खेली. हालांकि पृथ्वी जब आउट हुए तो मुंबई का स्कोर 16 ओवर में 107 रन पर तीन विकेट हो गया था. इसके बाद रहाणे और सरफराज ने अपनी बल्लेबाजी से बाजी पलट डाली.
विजय हजारे ट्रॉफी 2022 में सरफराज ने जड़ा शतक
मुंबई के तीन विकेट गिरने के बाद रहाणे और सरफराज ने रेलवे के गेंदबाजों की क्लास लगाना शुरू कर डाला. जिसके चलते इन दोनों के बीच 152 रनों की बेहतरीन साझेदारी हुई. हालांकि रहाणे अपनी शुरुआत को शतक में तब्दील नहीं कर सके और 82 गेंदों में 9 चौके व 3 छक्कों से 88 रनों की पारी खेलकर चलते बने. मगर सरफराज क्रीज पर बने रहे और उन्होंने 94 गेंदों में 10 चौके व 5 छक्कों से 117 रनों की पारी खेलकर मुंबई को आसानी से जीत की दहलीज तक ला दिया. इसके चलते मुंबई की टीम ने 5 विकेट खोकर 48.3 ओवरों में 338 रन बना डाले और 5 विकेट से जीत दर्ज की. रेलवे की तरफ से सबसे अधिक तीन विकेट सिर्फ सुशील कुमार ही ले सके.