Vijay Hazare Trophy: गायकवाड़ ने महाराष्ट्र तो सौराष्ट्र को चिराग ने दिलाई जीत, जानें किन टीमों में होगी सेमीफाइनल की जंग

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं और वो 4 टीमें भी तय हो चुकीं हैं जिनके बीच सेमीफाइनल की जंग होनी है.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) के सभी क्वार्टर फाइनल मुकाबले अब खत्म हो चुके हैं और वो 4 टीमें भी तय हो चुकीं हैं जिनके बीच सेमीफाइनल की जंग होनी है. कर्नाटक, सौराष्ट्र, महाराष्ट्र और असम यह वह 4 टीमें हैं जो फाइनल में जाने से पहले आखिरी बार 30 नवंबर को जोर आजमाइश करेंगी. ऋतुराज गायकवाड़ (ruturaj gaikwad) के रिकॉर्ड दोहरे शतक से महाराष्ट्र ने सोमवार को विजय हजारे ट्रॉफी के क्वार्टर फाइनल में उत्तर प्रदेश को 58 रनों से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इसी के साथ-साथ कर्नाटक ने पंजाब और सौराष्ट्र ने तमिलनाडु को मात देकर अगले राउंड का टिकट कटाया. 

कर्नाटक ने पंजाब को दी मात
पहले क्वार्टरफाइनल में मंदीप सिंह की पंजाब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अभिषेक शर्मा की 109 रनों वाली शतकीय पारी के दम पर 235 रन बनाए थे. जिसके जवाब में मयंक अग्रवाल की लीडरशीप वाली कर्नाटक ने पंजाब को 4 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई. इस स्कोर को कर्नाटक ने 4 गेंद पहले ही हासिल कर लिया. कर्नाटक के लिए रविकुमार समर्थ ने सबसे ज्यादा 71 रन बनाए. 

गायकवाड़ के दम पर जीता महाराष्ट्र 
उत्तर प्रदेश ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद महाराष्ट्र के कप्तान गायकवाड़ ने 159 गेंद में 220 रन की पारी खेली जिससे टीम ने पांच विकेट पर 330 रन का स्कोर खड़ा किया. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम विकेटकीपर बल्लेबाज आर्यन जुयाल की 143 गेंद में 159 रन की पारी के बावजूद 47.4 ओवर में 272 रन पर ढेर हो गई. महाराष्ट्र की ओर से राज्यवर्धन हांगरगेकर ने करियर में पहली बार 53 रन देकर पांच विकेट चटकाए. 

गायकवाड़ ने उत्तर प्रदेश के बाएं हाथ के स्पिनर शिवा सिंह के पारी के 49वें ओवर में लगातार सात छक्कों के साथ लिस्ट ए में नया रिकॉर्ड बनाया. एक गेंद नोबॉल थी. बुधवार को सेमीफाइनल में महाराष्ट्र की भिड़ंत असम से होगी जिसने जम्मू-कश्मीर को हराया. इससे पहले 2018 में फोर्ड ट्रॉफी में नार्दर्न डिस्ट्रिक्ट्स की तरफ से ब्रेट हैम्पटन और जो कार्टर ने सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट्स के विलेम लुडिक के ओवर में इतने रन बनाए थे.

तमिलनाडु को हरा सौराष्ट्र सेमीफाइनल में
टुर्नामेंट के चौथे क्वार्टरफाइनल में जयदेव उनादकट की सौराष्ट्र का मुकाबला तमिलनाडु के साथ था. सौराष्ट्र ने इस मैच में तमिलनाडु को 44 रनों से हराते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह बनाई. सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु के सामने जीत के लिए 294 रनों का टारगेट रखा. टीम के लिए हार्विक देसाई (61 रन), अर्पित वासवदा (51 रन) और चिराग जानी (52 रन) ने अर्धशतक जड़े थे. स्कोर का पीछा करते हुए बाबा इंदरजीत की तमिलनाडु 249 रनों पर ही ढेर हो गई. सौराष्ट्र के लिए चिराग जानी ने गेंदबाजी में भी कमाल करते हुए 9 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share