VHT: उमरान के बाद जम्मू-कश्मीर से चमका एक और सितारा, ठोका तूफानी शतक, लगातार 5वीं बार बनाया 70 प्लस स्कोर

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) में क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो चुके हैं और अब लगातार तमाम युवा खिलाड़ी अपनी टीमों के लिए छाते नज़र आ रहे हैं.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy) 2022 के क्वार्टर फाइनल के मुकाबले शुरू हो चुके हैं. इसमें असम के खिलाफ मुकाबले में जम्मू कश्मीर के ओपनर शुभम खजुरिया (Shubham Khajuria) ने 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेली. उनकी पारी की बदौलत जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए असम के सामने 351 का विशाल लक्ष्य रखा. शुभम ने अपनी पारी में 84 गेंदों का सामना किया और आठ चौके व आठ छक्के लगाए. उन्होंने इस टूर्नामेंट में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए लगातार चार अर्धशतकों के बाद शतक पूरा किया. उनके अलावा तीसरे नंबर पर उतरे हनान नजीर ने 113 गेंद में पांच चौकों और इतने ही छक्कों से 124 रन बनाए.

 

विजय हजारे ट्रॉफी के सीजन 2022 में शुभम खजुरिया का बल्ला जमकर रन बना रहा है. इस टूर्नामेंट में असम के खिलाफ शतक लगाने से पहले पिछली 5 पारियों में 4 बार उनके बल्ले से 70 से ज्यादा का स्कोर निकला है. 70 प्लस के चारों स्कोर उन्होंने लगातार बनाए. इनमें उन्होंने 76, 71, 78 और 72 के स्कोर बनाए. वे लगातार शतक तक पहुंचने से पहले ही आउट हो जा रहे थे लेकिन क्वार्टर फाइनल में यह सिलसिला भी तोड़ दिया. यहां उन्होंने 142 की स्ट्राइक रेट से शतक उड़ाया. यह लिस्ट ए में उनका सबसे तेज़ शतक है. यह उनका चौथा लिस्ट ए शतक है. 

 

जम्मू कश्मीर ने पहली बार विजय हजारे ट्रॉफी के नॉक-आउट में अपनी जगह बनाई है. अहमदाबाद में खेले जा रहे मुकाबले में असम ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. शुभम और विवरांत शर्मा ने जम्मू-कश्मीर को बेहतरीन शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 72 रन जोड़े. उसके बाद शुभम खजुरिया के साथ-साथ हनान नज़ीर ने भी 124 और फज़ील राशिद ने 53 रनों की पारी खेली. इन्हीं पारियों के दम पर जम्मू कश्मीर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए असम के लिए 351 का विशाल लक्ष्य रखा. 

 

कौन हैं शुभम

दाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज शुभम साल 2013 में भारतीय अंडर-19 टीम के सदस्य थे. तब वे जम्मू कश्मीर से भारत के लिए अंडर-19 खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी बने थे. फिर साल 2018 में इंग्लैंड जाकर उन्होंने रनों का अंबार लगा दिया. उस समय चर्च क्रिकेट क्लब के लिए उन्होंने सर्वाधिक 1502 रन बनाए थे और उसे चैंपियन बनाया था. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share