वैभव सू्र्यवंशी ने आतिशी अंदाज में खेलने की अपनी पहचान को विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के तीसरे राउंड में भी बरकरार रखा. उन्होंने मेघालय के खिलाफ मुकाबले में 31 रन की छोटी लेकिन विस्फोटक पारी खेली. वैभव सूर्यवंशी ने 10 गेंद का सामना किया और छह चौकों व एक छक्के से 31 रन बनाए. उनके 31 में से 30 रन बाउंड्री से आए. केवल एक रन सिंगल से लिया. साथ ही 10 में से आठ गेंद पर रन बनाए. एक डॉट खेली जबकि एक पर आउट हो गए.
ADVERTISEMENT
India Schedule in 2026: टीम इंडिया का साल 2026 में क्या है शेड्यूल
सूर्यवंशी की पारी ने बिहार के बाकी बल्लेबाजों को भी तेजी से खेलने को प्रेरित किया. नतीजा रहा कि पीयूष सिंह के करियर के पहले लिस्ट ए शतक और आकाश राज के अर्धशतक से टीम ने 218 रन के लक्ष्य को 17.3 ओवर बाकी रहते हासिल कर लिया. पीयूष ने 88 गेंद में 14 चौकों व एक छक्के से नाबाद 100 रन बनाए तो आकाश ने 90 गेंद में 10 चौकों व एक छक्के से 75 रन की पारी खेली. यह बिहार की प्लेट ग्रुप में तीन मैचों में लगातार तीसरी जीत रही.
सूर्यवंशी ने VHT के पहले राउंड में उड़ाया था शतक
सूर्यवंशी ने इस मुकाबले में बॉलिंग भी की और तीन ओवर फेंके. इनमें 11 रन गए लेकिन विकेट नहीं मिला. सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के पिछले राउंड में नहीं खेले थे. वे पहले राउंड का हिस्सा बने थे तब उन्होंने 190 रन की विध्वंसक पारी खेली थी. यह लिस्ट ए क्रिकेट में उनका पहला शतक था.
सूर्यवंशी साउथ अफ्रीका दौरे पर संभालेंगे टीम इंडिया की कमान
सूर्यवंशी अब भारतीय अंडर 19 टीम के साथ साउथ अफ्रीका दौरे पर जाएंगे. वे इस दौरे के लिए टीम इंडिया के कप्तान बनाए गए हैं. उनके नेतृत्व में भारत को साउथ अफ्रीका अंडर 19 टीम के साथ तीन वनडे मैच खेले जाने हैं. इसके बाद अंडर 19 वर्ल्ड कप होना है. यह टूर्नामेंट जिम्बाब्वे और नामीबिया की मेजबानी में है. सूर्यवंशी भी इसका हिस्सा है. वे पहली बार इस टूर्नामेंट में खेलेंगे.
CSK के नए खिलाड़ी ने ये क्या कर दिया, 10 ओवरों में लुटा डाले 123 रन
ADVERTISEMENT










