विराट कोहली- ऋषभ पंत का नाम विजय हजारे के लिए दिल्ली की टीम में शामिल, संभावित टीम की लिस्ट आई सामने

दिल्ली की टीम ने विजय हजारे के लिए अपनी संभावित लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में विराट कोहली और ऋषभ पंत का भी नाम है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

ट्रेनिंग के दौरान विराट कोहली

Story Highlights:

विराट और पंत का नाम दिल्ली की टीम में हैं

ये टीम विजय हजारे ट्रॉफी खेलेगी

दिल्ली की विजय हजारे ट्रॉफी के लिए शुरुआती टीम में विराट कोहली और ऋषभ पंत का नाम आ गया है. गुरुवार 11 दिसंबर को दिल्ली एंड डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन (DDCA) ने यह जानकारी दी. विराट कोहली बहुत सालों बाद दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने जा रहे हैं. DDCA ने 2 दिसंबर को ही बता दिया था कि विराट ने इस टूर्नामेंट के लिए हामी भर दी है. वो आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी में 15 साल पहले दिखे थे. उनके साथ ऋषभ पंत भी टीम में होंगे. पंत हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम के साथ थे, लेकिन उन्हें एक भी कोई मैच नहीं खेलने को मिला.

सिर्फ 100 रुपये में देख सकेंगे T20 World Cup 2026, टिकटों की बिक्री शुरू

डीडीसीए ने जारी की लिस्ट

DDCA के बयान में लिखा है कि, “विजय हजारे ट्रॉफी (2025-26 सीजन) के लिए दिल्ली की सीनियर पुरुष टीम के संभावित खिलाड़ियों की लिस्ट तैयार हो गई है. इसमें सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की टीम के सारे खिलाड़ी हैं और अब विराट कोहली व ऋषभ पंत भी इस टूर्नामेंट के लिए टीम के साथ जुड़ रहे हैं.” दिल्ली का पहला मैच 24 दिसंबर को आंध्र प्रदेश के खिलाफ है. विराट की वजह से इस बार स्टेडियम में आम घरेलू वनडे मैचों से कहीं ज्यादा भीड़ आने की उम्मीद है.

साल 2010 में विराट ने आखिरी बार लिया था हिस्सा

विराट आखिरी बार विजय हजारे ट्रॉफी फरवरी 2010 में सर्विसेज के खिलाफ खेले थे. उसके बाद उन्होंने दिल्ली के लिए कोई लिस्ट-A मैच नहीं खेला है. अब वो बीसीसीआई के उस नियम के तहत भी खेल रहे हैं जिसमें बड़े खिलाड़ियों को जब वो फिट हों और भारत के लिए न खेल न रहे हों तो घरेलू क्रिकेट खेलना जरूरी है. इस साल वनडे में विराट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. विराट ने 13 मैचों में 651 रन, तीन शतक और चार अर्धशतक ठोके हैं. साउथ अफ्रीका के खिलाफ ही सीरीज में उन्होंने दो शतक लगाकर 302 रन बनाए थे. ऋषभ पंत भी वनडे टीम में वापसी करना चाहते हैं. उन्होंने आखिरी वनडे अगस्त 2024 में खेला था. अब ये टूर्नामेंट उनके लिए भी बड़ा मौका है.

सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर चुनी गेंदबाजी, जानें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share