विराट कोहली फैंस के लिए खुशखबरी है क्योंकि स्टार बैटर विजय हजारे ट्रॉफी का एक और मैच खेलने के लिए तैयार है. विराट कोहली रेलवेज के खिलाफ ये मुकाबला खेलेंगे. विराट छठे एलीट ग्रुप डी का ये मैच बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में 6 जनवरी को खेलेंगे. डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली ने इसकी पुष्टि की है.
ADVERTISEMENT
India Schedule in 2026: टीम इंडिया का साल 2026 में क्या है शेड्यूल
क्या बोले जेटली?
जेटली ने पीटीआई से कहा कि, कोहली ने इस टूर्नामेंट के तीनों मैच खेलने की पुष्टी कर दी है. बता दें कि हर सीनियर खिलाड़ी इसलिए डोमेस्टिक टूर्नामेंट में हिस्सा ले रहा है क्योंकि बीसीसीआई पहले ही ये साफ कर चुका है कि अगर आप इंटरनेशनल मैच नहीं खेल रहे हैं तो आपको डोमेस्टिक में हिस्सा लेना होगा. और यही कारण है कि विराट कोहली और रोहित शर्मा मुकाबला खेल रहे हैं.
शानदार फॉर्म में हैं कोहली
बता दें कि दिल्ली के लिए पहले दो मैचों में विराट कोहली ने कमाल की बैटिंग की. विराट ने पहले मैच में तूफानी शतक ठोका और आंध्र प्रदेश के खिलाफ 131 रन बनाए. वहीं 24 दिसंबर को विराट ने 61 गेंदों पर 77 रन ठोके. ये मुकाबला गुजरात के खिलाफ था.
पहले मैच में विराट ने आंध्र के खिलाफ लिस्ट ए में 16,000 रन बनाने वाले बैटर बने. विराट ने 330वीं पारी में ये कमाल किया. विराट ने इसी के साथ सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ा. सचिन ने 391 पारी में 16,000 रन बनाए थे. बीसीसीआई सूत्रों के अनुसार विराट अब न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लेंगे. 8 जनवरी को पूरी टीम यहां पहुंचेगी लेकिन कोहली एक दिन पहले यहां पहुंच सकते हैं. पहला मैच 11 जनवरी को खेला जाएगा.
Ashes: मेलबर्न टेस्ट की पिच पर आया ICC का फैसला, मैच रेफरी ने दी ये रेटिंग
ADVERTISEMENT










