विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 के फाइनल मुकाबले में विदर्भ ने सौराष्ट्र को 38 रनों से हराकर पहली बार खिताब अपने नाम कर लिया है। विदर्भ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 317 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया, जिसमें सलामी बल्लेबाज अथर्व ताडे ने '128 रन' की शानदार शतकीय पारी खेली। लक्ष्य का पीछा करने उतरी सौराष्ट्र की टीम 279 रनों पर सिमट गई। विदर्भ की ओर से गेंदबाजी में यश ठाकुर ने सर्वाधिक चार विकेट झटके, जबकि नचिकेत भूते ने तीन विकेट लेकर जीत में अहम भूमिका निभाई। सौराष्ट्र के लिए प्रेरक मांकड़ ने 88 और चिराग जानी ने 64 रनों का संघर्षपूर्ण योगदान दिया, लेकिन वे टीम को जीत नहीं दिला सके। इस जीत के साथ विदर्भ ने पिछले साल की हार का बदला लेते हुए घरेलू क्रिकेट में अपना दबदबा कायम किया है।
ADVERTISEMENT









